अहमदाबाद | गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) समेत अन्य राजनीतिक दल जोर शोर से तैयारियों में जुटे हैं| तैयारियों में सबसे आगे चल रही आप ने अपने उम्मीदवारों की आज दूसरी सूची जारी कर दी| इससे पहले आप 10 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है| आप ने आज 9 उम्मीदवारों की सूची जारी की है| आप की आज जारी सूची में चोटीला विधानसभा सीट से राजु करपडा, मांगरोल से पियूष परमार, गोंडल से निमिषा खूंट, सूरत के चौर्यासी से प्रकाश कोन्ट्राक्टर, वांकानेर से विक्रम सोराणी, देवगढ़ बारिया से भारत वाकला, अहमदाबाद के असारवा से जेजे मेवाडा, धोराजी से विपुल सखिया और जामनगर उत्तर सीट से करशन करमूर को उम्मीदवार बनाया गया है| बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात दौरा कर रहे हैं और अब तक कई वादे कर चुके हैं| जिसमें 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने और नौकरी नहीं मिलने तक रु. 3000 का बेरोजगारी भत्ता देने, गुजरात में आप की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री और पुराने बिलों का बकाया माफ करने, 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को प्रति माह रु. 1000, बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा मुहैया कराने समेत व्यापार-उद्योग के लिए भी वादा कर चुके हैं| उम्मीदवारों की सूची पहले जारी करने के बारे में आप के प्रदेश प्रमुख गोपाल इटालिया का कहना है कि हमने नई प्रथा शुरू की है| पहले सूची जारी करने का उद्देश्य उम्मीदवारों को पर्याप्त समय मिले और वह अपने क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं से संपर्क कर सकें और अपनी बात उन तक पहुंचा सकें| उम्मीदवारों का पता चलने से संबंधित क्षेत्र के वोटर भी उन्हें अच्छे से जान सकेंगे| उम्मीदवार और वोटरों को पर्याप्त समय मिले इस आशय से हमने उम्मीदवारों की सूची पहले जारी की है|