
अहमदाबाद| गुजरात कांग्रेस ने कथित डबल इंजन की भ्रष्ट भाजपा सरकार कड़े प्रहार करते हुए आरोप लगाया है कि उसकी रीत-रसमों के कारण राज्य के 40 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटका पड़ा है| गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता और शिक्षाविद मनीष दोशी ने कहा कि मेडिकल के साथ ही पेरामेडिकल की प्रक्रिया की घोषण किए जाने के बाद मेडिकल के प्रवेश प्रक्रिया का पहला चरण पूर्ण होने के बावजूद आयुर्वेदिक होमियोपैथी नर्सिंग कॉलेजों को मंजूरी नहीं दी गई| कथित डबल इंजन भाजपा सरकार के कुशासन में गुजरात के छात्र-छात्राओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है| 30 हजार जितनी सीटों के लिए 40 हजार विद्यार्थियों का मेरिट लिस्ट में समावेश है| कक्षा 12 के परिणाम और रजिस्ट्रेशन के महीने बीत जाने के बावजूद कॉलेजों को मंजूरी ना देकर गुजरात के विद्यार्थियों के साथ बड़ा अन्याय किया गया है| आज गुजरात के विद्यार्थी दुविधा में हैं| उन्होंने कहा कि जब कौंसिल द्वारा अभी भी इंस्पेक्शन किया जा रहा है तो मंजूरी कब मिलेगी? कब प्रवेश प्रक्रिया होगी? इसका जवाब देने को कोई तैयार नहीं है| इससे स्पष्ट हो गया है कि केन्द्र की भाजपा सरकार गुजरात और विद्यार्थी विरोधी है| उन्होंने कहा कि गुजरात में आयुर्वेदिक होमियोपैथी और नर्सिंग कॉलेजों को मंजूरी नहीं मिलने की वजह से हजारों छात्र-छात्राओं का प्रवेश में अधर में है| केन्द्र की भाजपा सरकार के अधीन कौंसिल की मनमानी का खामियाजा गुजरात के छात्रा-छात्राएं भुगत रहे हैं| एक शैक्षिक सत्र पूर्ण होने के बावजूद कौंसिल कब मंजूरी देगी, यह भी अनिश्चित है| गुजरात के हजारों विद्यार्थी और अभिभावक जवाब चाहते हैं कि आखिर कब इसका समाधान होगा|