गटर सफाई के दौरान दम घुटने से दो कर्मचारियों की मौत, एक की हालत गंभीर

सूरत | शहर की एवीएनआईटी कॉलेज से एक दर्दनाक घटना सामने आई है| कॉलेज में गटर की सफाई कर रहे दो कर्मचारी दम घुटने से बेहोश होकर गिर पड़े| कर्मचारियों को बचाने उतरे ठेकेदार भी गश खाकर गटर में गिर पड़ा| खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए और तीनों को गटर से बाहर निकाला| हांलाकि तब तक दो कर्मचारियों की मौत हो चुकी थी| जबकि ठेकेदार की हालत गंभीर बताई जा रही है| जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सूरत के पिपलोद स्थित एसवीएनआटी कॉलेज की सफाई करने दो कर्मचारी समेत ठेकेदार पहुंचा था| करीब 15 से 17 फूट गहरी गटर में पहले 42 वर्षीय कादिर इसाद मिया नामक कर्मचारी उतरा| गटर में उतरे कादिर के बेहोश होने पर उसे बचाने के लिए 14 वर्षीय सत्यम हरेन्द्र शाह नामक किशोर भी उतरा और वह भी बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा| दोनों कर्मचारियों को बचाने के लिए ठेकेदार श्रवण बत्या गटर में उतरा, लेकिन उसके भी बेहोश होकर गिरने से तुरंत फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई| खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए और ऑक्सीजन मास्क लगाकर गटर में उतरे और एक के बाद एक तीन लोगों को बाहर निकाल लिया| हांलाकि तब तक कादिर इसाद मिया और सत्यम हरेन्द्र शाह की मौत हो चुकी है| जबकि ठेकेदार श्रवण बत्या को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है| घटना के बाद सूरत की मेयर हेमाली बोघावाला अस्पताल पहुंच गई और श्रवण बत्या से मुलाकात कर उसे पर्याप्त उपचार सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है| दूसरी ओर पुलिस ने पूरी घटना में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार श्रवण बत्या के खिलाफ मामला दर्ज करने की कवायद शुरू की है| हांलाकि श्रवण बत्या की हालत गंभीर बनी हुई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *