सूरत। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देश की सर्वोच्च इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE (MATHS) मई-जून 2022 के नतीजे घोषित कर दिए हैं।
यह परिणाम देश के शीर्ष BE-B.TEC की प्रविष्टि निर्धारित करता है। नतीजतन, 100 पर्सेंटाइल और स्टेट टॉपर्स की घोषणा की गई है।
अडाजन स्थित श्री स्वामीनारायण अकादमी ज्ञान, शिक्षा और मूल्यों के माध्यम से शिक्षा की दुनिया में हर दिन सफलता के शिखर पर पहुंच रही है।
जिसके तहत स्कूल के 06 छात्रों ने जेईई (MATHS) 2022 के पहले दौर में अथक परिश्रम से शानदार सफलता हासिल की है और दूसरे दौर के लिए जगह बनाई है।
श्री स्वामीनारायण अकादमी के चमकते सितारे इस प्रकार हैं।
- जय चंदवाणी – 99.68
- यश कृष्णानी – 98.9
- सावन वाघेला – 93
- यशवी कनानी – 91
- राज बांभनिया – 88
समस्त विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय के प्राचार्य श्री दिनेशभाई गोंडलिया द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं।