

सूरत भूमि, सूरत शहर के जिला आयुर्वेद हॉस्पिटल के हाल में 21 अगस्त को पत्रकार एकता परिषद के प्रिंट मीडिया सूरज जिला प्रमुख हकीम भाई वाड़ा तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रमुख सतीश भाई कुंभारिया के नेतृत्व में पत्रकार एकता परिषद स्नेहमिलन समारोह का विशाल आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से गुजरात प्रदेश प्रमुख लालू भाई कत्रोलिया व प्रदेश प्रभारी गौरव भाई पंड्या, गुजरात प्रदेश महिला सेल की अध्यक्ष काजलबेन तथा आईटी सेल के प्रभारी समीर भाई मावानी की उपस्थिति में सूरत तथा तापी जिला से पत्रकार एकता परिषद के सभी सदस्यों के स्नेह मिलन समारोह का भव्य आयोजन तथा स्वागत कार्यक्रम किया गया था। इस कार्यक्रम में दोनों जिला से भारी संख्या में पत्रकार उपस्थित होकर अपनी सदस्यता ग्रहण कर एकता का परिचय दिए और एक साथ सब लोग मिलकर भोजन ग्रहण कर अपने निवास स्थान के लिए प्रस्थान किए।