पुराने विद्यालय का निर्माण कार्य होने के बाद ही दूसरे निर्माण कार्य किए जाएं

सूरत में स्थित अमरवाड़ा के विद्यालय वर्ष 2020 में सूरत महानगर पालिका तंत्र के द्वारा रीडेवलपमेंट करने के लिए विद्यालय का पूर्णता डिमोलिशन किया गया था, परंतु डिमोलिशन होने के 4 महीने बाद भी आज दिन तक नए भवन का निर्माण नहीं हुआ। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत गुजरात में विद्यालय में प्रवेशोत्सव करवा रहे हैं और दूसरी तरफ उमरवाड़ा 268- 193 कि इस विद्यालय का नया स्ट्रक्चर अभी तक तैयार नहीं हो पाया है। आज इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अंधकार में है और सूरत महानगर पालिका द्वारा विद्यालय नंबर 190-191-192-193 का डिमोलिशन कर रीडेवलपमेंट करने की तैयारियां चल रही है। हाल ही में 190-191-192-193 नंबर की विद्यालय में लगभग 2000 जितने विद्यार्थी शिक्षा ले रहे हैं। इसलिए जनता ने सूरत महानगरपालिका से अनुरोध किया कि अमरवाड़ा के 268- 193 नंबर के विद्यालय का नया स्ट्रक्चर बनाने के बाद ही 190-191-192-193 नंबर के विद्यालय का डिमोलिशन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *