सूरत में प्रदेश के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी के चाचा की हत्या मामला अब तूल पकड़ रहा हैं। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शान खान ने एक बयान जारी कर प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर प्रश्न खड़े करते हुए कहा कि प्रदेश में क़ानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई हैं। अपराधियों में क़ानून का कोई भय नहीं रहा दिन दहाड़े लूट, हत्या, बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा हैं। भाजपा की सरकार क़ानून व्यवस्था की स्थिति को बनाएं रखने में बिल्कुल विफल साबित हुई हैं जिसके कारण प्रदेश मे क़ानून व्यवस्था की स्थिति दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही हैं। जब गृह राज्यमंत्री के चाचा की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई तो सामान्य नागरिकों की सुरक्षा की क्या गारंटी। ऐसे में गृह राज्यमंत्री को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।