सूरत, 14 अक्टूबर 2022: बच्चों को जागरूक करने के लिए केईआई वायर्स एंड केबल्स द्वारा एल पी सवानी विद्याभवन, अदजन, सूरत में आयोजित हुआ संकल्प ज्योति कार्यक्रम। बच्चों के विरूद्ध अपराधों के रोकथाम और डिजिटली सजग बनाने के लिए इस संबंध में जागरूकता लाने के उद्देश्य से केईआई वायर्स एंड केबल्स द्वारा अदजन स्थित एल पी सवानी विद्याभवन, में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें कक्षा 1 से 8 वीं तक के बच्चों को एक प्रस्तुति के माध्यम से “गुड टच-बैड टच” के प्रति किया गया जागरूक किया गया।
साथ ही सीनियर बच्चों को एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डिजिटल सजग नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया। ताकि बच्चे मोबाइल इंटरनेट का सदुपयोग करें दुरुपयोग नहीं। और डिजिटल सजग व्यवहार करें, ज़िम्मेदार सजग नागरिक बनें।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र से वैज्ञानिक-बी एवं डी.आई.ओ., नेन्सी पटेल, PSI N.G. Modhvaniya, DY SP ट्रैफिक, M. N. Sheikh, एवं वुमन लोक रक्षक टीम। विशिष्ट अतिथि थे KEI के – Deepak Zhamtani, Tejas Shah एवं अन्य सीनियर अधिकारी।
कार्यक्रम में सबको संकल्प दिलाया गया कि अपने बच्चों को सक्षम बनाएंगे। और वे बच्चों को सामाजिक रूप से ज़िम्मेदार बनाएंगे।
नेन्सी पटेल जी ने बच्चों को अपने स्वर्ण शब्दों द्वारा बच्चों को जागरूक कराया, खासकर डिजिटल सेफ्टी। उन्होंने बच्चों को बताया कि कैसे ऑनलाइन अपने पासवर्ड सेफ रखें एवं अन्य डिजिटल सेफ्टी टिप्स।
कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अच्छे और बुरे स्पर्श की जानकारी देते हुए बताया कि अगर कोई आपको टच करे और उससे आपको अच्छा लगे तो ये गुड टच होता है। जैसे मम्मी, पापा, दीदी, भाई गले लगाते हैं, तो वह गुड टच होता है। इनके टच से उन्हें कोई नुकसान नहीं है। वहीं जब कोई अजनबियों व नजदीकी रिश्तेदार आपको गलत तरह से या प्राइवेट पार्ट्स गलत तरीके से छूने की कोशिश करे तो यह बैड टच होता है।
इस अवसर पर एल पी सवानी विद्याभवन के सम्मानित चेयरमैन श्री मावजीभाई सवानी और प्रधानाचार्य श्री बृजेश शर्मा भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर एल पी सवानी विद्याभवन के बच्चों समेत स्कूल के शिक्षक व कर्मचारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
अन्त में कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
केईआई वायर्स एंड केबल्स के अधिकारीगण व इलेक्ट्रीशियन भाइयों एवं सभी आगंतुकों के प्रति भी आभार व्यक्त किया गया ।
साथ ही इवेंट के सफल आयोजन के लिए उनके सहयोग के लिए एल पी सवानी विद्याभवन का भी आभार व्यक्त किया गया।