सूरत,श्री श्याम भक्त मित्र मंडल द्वारा संस्था के 33वें वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष में “श्री श्याम गुणगान महोत्सव” का आयोजन रविवार को किया गया | इस अवसर पर बाबा श्याम का भव्य एवं अलौकिक दरबार वीआईपी रोड स्थित श्री श्याम मंदिर, सुरतधाम के लखदातार हॉल में सजाया गया | श्रृंगारित दरबार के समक्ष शाम सवा छः बजे से अखंड-ज्योत प्रज्वलित की गयी | इसके पश्चात् विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमे स्थानीय गायक कलाकार के अलावा झरिया (झारखंड) से आमंत्रित गायक कलाकार कृष्णा अग्रवाल द्वारा भजनों एवं धमाल की शानदार प्रस्तुति दी गयी | इस दौरान भक्तों ने नाच-गाकर बाबा को रिझाया | वार्षिक महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में आलौकिक श्रृंगार, भव्य दरबार, अखंड-ज्योत, छप्पन भोग, इत्र-फुहार आदि का आयोजन भी किया गया | देर रात तक चले आयोजन का समापन महाआरती के साथ हुआ एवं सभी भक्तों के लिए मंडल द्वारा महाप्रसाद की व्यवस्था की गयी थी | इस अवसर पर मंडल के संरक्षक राजकुमार अग्रवाल (जयबाबा), चंद्रशेखर भगेरिया, अध्यक्ष सुशील अग्रवाल(बोरावड़), सहीत अनेकों सदस्य उपस्थित रहे |