

भरत चौधरी, सूरत | यह कार्यक्रम में गुजरात सरकार के कृषि ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स विभाग के मंत्री श्री मुकेश भाई पटेल एवं सूरत जिला भाजप प्रमुख,APMC के वाइस चेयरमैन श्री संदीप भाई पटेल युवा विकास अधिकारी कुमारी राधिका बहन जॉन संयोजक श्री संकेत जी शर्मा एवं शुभ अवसर पर विशेष उपस्थिति रही|
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रगत्य से हुआ उपस्थित सभी महानुभावों ने अपने राशन के प्रवचन ओं में सभी संयोजक मित्रों को शुभकामनाएं देकर गुजरात सरकार के प्रचारक सी योजनाएं जन जन तक पहुंचे यह कार्य में लग जाने का आवाहन किया| सभी मेहमानों का आभार दर्शन जिला संयोजक श्री राजेंद्र वरिया के द्वारा से हुआ|