सूरत में आज से शुरू होगी अंतरराज्यीय हवाई सेवा, अहमदाबाद दर्शन को उड़ेगा हेलिकॉप्टर

अहमदाबाद | दक्षिण गुजरात के सूरत में कल यानी नए साल के पहले दिन अंतरराज्यीय हवाई सेवा का प्रारंभ होगा| वहीं अहमदाबाद दर्शन के लिए हेलिकॉप्टर सेवा भी शनिवार से शुरू होगी| नागरिक उड्डयन मंत्री पूर्णेश मोदी ने कहा कि गुजरात के नागरिकों को बेहतर हवाई सेवा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है और इसके लिए समयबद्ध आयोजन किया है| इसके अंतरिगत 1 जनवरी 2022 से राज्य सरकार के सहयोग से वेन्चुरा एयरकनेक्ट द्वारा सूरत से अंतरराज्यीय हवाई सेवा और अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट से हेलिकॉप्टर जॉय राइड सेवा का प्रारंभ होगा| उन्होंने बताया कि नवसारी के सांसद और गुजरात प्रदेश भाजपा प्रमुख सीआर पाटील कल सूरत एयरपोर्ट से वेन्चुरा एयरकनेक्ट अंतरराज्यीय हवाई सेवा का प्रारंभ कराएंगे| इस मौके पर केन्द्रीय रेल एवं टेक्सटाइल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश, गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, उड्डयन राज्यमंत्री अरविंद रैयाणी, कृषि, ऊर्जा एवं पेट्रोकेमिकल्स राज्यमंत्री मुकेश पटेल, शहरी विकास राज्यमंत्री विनोद मोडिया, सूरत की महापौर हेमाली बोघावाला उपस्थित रहेंगे| पूर्णेश मोदी ने बताया कि अंतरराज्यीय हवाई सेवा सेवा मुहैया कराने वाली सूरत की एयरलाइंस कंपनी वेन्चुरा एयरकनेक्ट 1 जनवरी 2022 से 9 सीटर विमान के जरिए सूरत से अहमदाबाद, सूरत से भावनगर, सूरत से राजकोट और सूरत से अमरेली इन चारों सेक्टर पर दैनिक फ्लाइट शुरू करेगी| इसके लिए राज्य सरकार ने वेन्चुरा एयरकनेक्ट कंपनी के साथ राज्य में विभिन्न शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए करार किया है| उन्होंने बताया कि वेन्चुरा द्वारा विमान 9 यात्री और 2 पायलट के साथ उड़ान भरेंगे और सेक्टर के मुताबिक सूरत से भावनगर 30 मिनट में, सूरत से अमरेली 45 मिनट में, सूरत से अहमदाबाद 60 मिनट में और सूरत से राजकोट 60 मिनट में यात्रा पूर्ण करेगा| राज्य सरकार के सहयोग से शुरू हो रही हवाई सेवा से आपात स्थिति में वृद्ध और अशक्त लोगों को फायदा तो होगा ही, साथ ही उद्योग और पर्यटन क्षेत्र को भी बड़ा लाभ मिलेगा| इस हवाई सेवा का सभी वर्ग के लोग लाभ ले सकेंगे और इसके लिए प्रारंभिक चरण में सभी सेक्टर के लिए एक समान रु. 1999 टिकट का दर रखा गया है| उड्डयन नागरिक मंत्री पूर्णेश मोदी ने कहा कि राज्य के ऐतिहासिक शहर अहमदाबाद की संस्कृति से लोगों को रूबरू कराने और अहमदाबाद के महत्वपूर्ण स्थल लोग देख सकें, इसके लिए साबरमती हेलिपेड से समग्र अहमदाबाद दर्शन के लि हेलिकॉप्टर जॉय राइड सेवा प्रारंभ किया जा रहा है| इस हेलिकॉप्टर का अब गुजरात के यात्रियों के लिए आपात स्थिति में बतौर एम्ब्युलैंस भी उपयोग किया जा सकेगा और वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थस्थलों के लिए भी काफी उपयोगी होगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *