कुंभारिया सामूहिक दुष्कर्म मामले में क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

सूरत | गत रविवार को सूरत के कुंभारिया क्षेत्र में एक युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म केस में क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है| सूरत क्राइम ब्रांच ने अलग अलग टीमें बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दिन-रात एक कर दिए और आज तीन आरोपियों को दबोच लिया| जबकि अन्य दो आरोपियों को वांटेड घोषित कर तलाश तेज की है| जानकारी के मुताबिक सूरत के गोडादरा क्षेत्र में अपने बहन-बहनोई के साथ रहनेवाली 27 वर्षीय युवती जरी के फैक्ट्री में करती है| मध्य प्रदेश की मूल निवासी युवती को तीन महीने पहले वराछा के मातावाडी क्षेत्र में रहनेवाले एक युवक से प्यार हो गया था| 11 सितंबर को नौकरी छूट कर युवती घर पहुंची तो उसके प्रेमी का फोन आया| प्रेमी ने कहा कि बहुत दिनों से मिले नहीं हैं चलो कहीं घूमकर आते हैं| मैं सोसायटी के बाहर नुक्कड़ पर खड़ा हूं| प्रेमी के कहने पर युवती अपने घर से निकली और दोनों मोटर साइकिल पर देवध रोड पर रघवीर मार्केट के निकट बैठे थे| उस वक्त वहां से गुजर रहे पांच युवक प्रेमी जोड़े के पास पहुंचे और कहा कि हमारे साथ चलो वर्ना मार डालेंगे| डरा-धमकाकर पांचों शख्स प्रेमी जोड़े को देवध गांव की ओर रास्ते में केले के एक खेत में ले गए| जहां युवती के प्रेमी के हाथ-पैर बांध दिए| उसके बाद पांचों शख्सों ने युवती के साथ बारी बारी सामूहिक दुष्कर्म किया| दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने प्रेमी जोड़े से उनके मोबाइल ले लिए और धमकी दी कि अगर किसी से कुछ भी कहा तो जान से मार देंगे| जिसके बाद सभी पांचों आरोपी वहां से फरार हो गए| घटना बाद युवक ने अपनी प्रेमिका को उसके घर छोड़ा| दूसरे दिन युवती ने पूणा पुलिस थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी| जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी| मामले की गंभीरतको देखते हुए जांच सूरत क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई| क्राइम ब्रांच ने युवती के वर्णन के आधार पर आरोपियों के आर्टिस्ट से स्कैच बनवाए और अलग अलग टीमें बनाकर शहर के अलग अलग इलाकों में ह्युमन सर्वेलन्स की मदद से तलाश शुरू कर दी| उस वक्त पता चला कि पांच में से तीन आरोपी राजीवनगर झुग्गी बस्ती में रहते हैं| सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने जांच की और तीन आरोपियों को दबोच लिया| पकड़े गए आरोपियों में 22 वर्षीय विदेशी उर्फ टकला उर्फ विकास उमेश यादव, 25 वर्षीय गोपाल सुखदेव मन्ना और 21 वर्षीय जितेन्द्र उर्फ फूलचंद मनोहर यादव शामिल हैं| विदेशी उर्फ टकला उर्फ विकास उमेश यादव और जितेन्द्र उर्फ फूलचंद मनोहर यादव बिहार के तथा गोपाल सुखदेव मन्ना पश्चिम बंगाल का निवासी है| अन्य दो आरोपियों को वांटेड घोषित कर क्राइम ब्रांच ने जल्द ही दोनों गिरफ्तार करने की दिशा में कवायद तेज कर दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *