सूरत भूमि, सूरत। भारत देश में गाय को माता का दर्जा दिया जाता है ऐसे में वास्तु चैरिटेबल ट्रस्ट के स्थापना के 7 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज सूरत के वराछा स्थित श्री राधे डेरी फॉर्म के गौशाला में गाय माता का पूजा करके उन्हें गन्ना मक्का और जार नीरन और हरा चारा खिलाया गया साथ ही गौशाला की तमाम गोवंश को 1 दिन का संपूर्ण चारा तथा निरन का दान किया गया। और ट्रस्टी श्री भूपतभाई सुखडयि़ा द्वारा निर्णय लिया गया कि अब से प्रत्येक वर्ष ट्रस्ट के स्थापना दिवस को गौ दिवस के रूप में मनाया जाएगा और जिसके अनुसार प्रत्येक वर्ष इस दिन गौ सेवा कार्य करने का संकल्प लिया गया और इस प्रकार वास्तु ट्रस्ट द्वारा गोवंश की सेवा की एक मिसाल पेश की गई। उल्लेखनीय है कि इस संस्था के माध्यम से समाज के विभिन्न लोगों के लिए सेवा कार्य भी किए जाते हैं।