यूपी में मकर संक्रांति के आसपास शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन-योगी

गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ऐलान किया कि वैश्विक महामारी कोरोना के खात्मे के लिए मकर संक्रांति के आसपास टीकाकरण शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण श्रेणीवार किया जाएगा। इससे कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रूप से नियंत्रण में सफलता मिलेगी। प्रदेश के छह जिलों में ड्राई रन शुरू हो चुका है। पांच जनवरी को प्रदेश के सभी जिलों में ड्राई रन किया जाएगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि 2021 में कोविड-19 महामारी का खात्मा हो जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी शनिवार को यहां कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं के बहुमंजिला चेम्बर के निर्माण कार्य के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले 10 महीने से वैश्विक महामारी कोविड-19 से हर व्यक्ति त्रस्त है। दुनिया की सबसे बड़ी ताकत अमेरिका की हालत किसी से छिपी नहीं। बिट्रेन जिसने टीका की शुरूआत की वहां फिर से लॉकडाउन की स्थिति बनने लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश और प्रदेश में 2021 की शुरुआत में विश्वास के साथ कह सकते हैं कि पांच जनवरी से पूरे प्रदेश में ड्राई रन होगा। मकर संक्रांति के आसपास देश और प्रदेश में कोरोना का टीकाकरण शुरू होगा। हम इस सदी की सबसे बड़ी बीमारी का खात्मा करने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी आबादी का राज्य उत्तर प्रदेश कोरोना की रोकथाम में भी सबसे बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहा। आज प्रदेश में 68 हजार से घट कर कोरोना के मामले 13 हजार पर पहुंच गए हैं। रिकवरी रेट 97 फीसदी और मृत्यु दर एक फीसदी के आसपास है। सरकार के अस्पतालों में कोरोना का उपचार करने वालों ने इंतजाम की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना-19 पर प्रभावी नियंत्रण भी लगा। आज प्रदेश के छह जिलों में टीके का ड्राई रन प्रारंभ हुआ है। पांच जनवरी से पूरेे प्रदेश में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *