सूरत,
अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव- 2022 पर आयोजित कार्यक्रमों में “ये शाम मस्तानी” एवं “भारत की आवाज़” कार्यक्रम का आयोजन ट्रस्ट की युवा एवं महिला शाखा द्वारा किया गया | ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी ने बताया की “ये शाम मस्तानी” कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को रात्रि सात बजे से सिटी-लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के श्याम कुञ्ज हॉल में किया गया | बॉलीवुड थीम पर आधारित गेम शो में ऑडिशन के बाद चार टीमों ने अंतिम मुकाबला खेला | “भारत की आवाज़” कार्यक्रम का आयोजन रविवार को सुबह दस बजे से किया गया, जिसमे प्रतियोगियों ने महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री के जीवन पर आधारित गेम खेले | ट्रस्ट द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया | ट्रस्ट के सचिव राजीव गुप्ता एवं उपाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार ने बताया की 20 सितम्बर से आयोजित जयंती महोत्सव का समापन रविवार को हुआ | इस दौरान ट्रस्ट द्वारा अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया | इस अवसर पर ट्रस्ट के राहुल अग्रवाल, अनिल शोरेवाला, शशिभूषण जैन, अर्जुनदास अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, युवा शाखा अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, महिला शाखा अध्यक्ष सुधा चौधरी सहित ट्रस्ट के अनेकों सदस्य उपस्थित रहे | आयोजन के दौरान ट्रस्ट द्वारा सभी समितियों के सदस्यों का सम्मान भी किया गया |