
आम आदमी पार्टी के नव नियुक्त पंजाब सह-प्रभारी और युवा नेता राघव चड्ढ़ा शनिवार को पहुंचने के बाद 32 वर्षीय युवा नेता ने किसान आंदोलन में सर्वोच्च बलिदान देने वाले किसानों स्वर्गीय माखन खान और स्वर्गीय गुरबचन सिंह के परिवारों से मुलाकात की और उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान की।