अहमदाबाद | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नई दिल्ली से 5जी सेवाओं की लॉन्चिंग और भारतीय मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) के छठे संस्करण के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल शनिवार को अहमदाबाद जिले के रोपड़ा गांव से सहभागी हुए। प्रधानमंत्री के प्रेरणादायी संदेश का नई दिल्ली से सीधा प्रसारण तथा स्कूली बच्चों के साथ वर्चुअल संवाद का कार्यक्रम देश के अन्य राज्यों के साथ गुजरात में भी आयोजित हुआ। इसके अंतर्गत मुख्यमंत्री दस्क्रोई तहसील के रोपड़ा गांव के प्राथमिक स्कूल पहुंचे और नई दिल्ली से प्रधानमंत्री द्वारा 5जी सेवाओं के लॉन्चिंग समारोह से जुड़े। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर रोपड़ा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि आज से भारत में डिजिटल क्रांति का एक नया अध्याय शुरू हुआ है। 5जी की मदद से औद्योगिक क्षेत्र सहित शिक्षा, पर्यावरण और स्वास्थ्य जैसे अनेक क्षेत्रों में कई तरह के कार्य अब तेज और ज्यादा आसान हो जाएंगे।इतना ही नहीं, 5जी टेक्नोलॉजी के आने से मानव जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश को समर्पित की गई टेलीम्यूनिकेशन-संचार की 5जी तकनीक उद्योगों में ऑटोमेशन यानी स्वचालन को बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि 5जी तकनीक के हाई परफॉर्मेंस और हाई स्पीड के कारण नए उद्योग भी विकसित होंगे। रोजगार और प्रशिक्षण के नए क्षेत्रों के उभरने के साथ ही विकास के नए द्वार भी खुलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगों के अलावा हेल्थकेयर के क्षेत्र में 5जी सेवाओं से सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा का ढांचा और अधिक व्यापक एवं सुदृढ़ बनेगा। शिक्षा क्षेत्र में 5जी से होने वाले लाभ के संबंध में उन्होंने कहा कि 5जी की मदद से अध्यापक वर्चुअल तरीके से उपस्थित रहकर विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार के दीक्षा, जी-शाला, ई-क्लास और विद्या समीक्षा केंद्र जैसे अनेक शैक्षणिक प्रकल्प भी इस तकनीक की सहायता से ज्यादा प्रभावी और सक्षम बन सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में देश में डिजिटल इकोसिस्टम विकसित करने में मिली मदद का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री देश में आने वाली इस संचार क्रांति के प्रणेता हैं। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन और इंटरनेट से सरकारी सेवाएं उंगलियों की नोक पर उपलब्ध हुई हैं। इसी तरह, डिजिटल लेनदेन, यूपीआई, ऑनलाइन बुकिंग और फूड डिलीवरी ऐप जैसी अनेक महत्वपूर्ण चीजें डिजिटल टेक्नोलॉजी के चलते ही संभव बनी हैं। उन्होंने कहा कि यदि 4जी से यह बदलाव संभव हुआ है, तो अब जो 5जी टेक्नोलॉजी आएगी और उसके अनेक प्रभावी एवं परिणामोन्मुखी फायदे होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक 5जी की शुरुआत के बाद आगामी तीन वर्षों में देश में डेटा की खपत में दोगुनी बढ़ोतरी होगी। मुख्यमंत्री ने इस टेक्नोलॉजी के फायदों का जिक्र करते हुए कहा कि किसान 5जी और ड्रोन की सहायता से कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव भी आसानी से कर सकेंगे। 5जी टेक्नोलॉजी प्रति सेकंड 6जीबी की स्पीड देती है, इंटरनेट अब एक सहज और सस्ती इनटेंजिबल कमोडिटी (अमूर्त वस्तु) बन जाएगा। दूरसंचार विभाग के महाप्रबंधक गुंजन दवे ने 5जी सेवाओं से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने रोपड़ा प्राथमिक स्कूल के कक्षा 8 में पढ़ने वाले जैमिनी ठाकोर और हार्दिक ठाकोर के साथ संवाद किया।