श्री अवध सेवा समिति सूरत द्वारा 11वा संगीतमय श्री रामकथा का डीडोली के चमत्कारी हनुमान मंदिर पर आयोजन

सूरत भूमि, सूरत – श्री अवध सेवा समिति द्वारा डिंडोली के चमत्कारी हनुमान मंदिर पर संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है. परम पूज्य राष्ट्रीय संत आचार्य श्री चंद्रांशुजी महाराज जी के द्वारा रामकथा जीवन परिचय भक्त गणों को कराया जा रहा है. सूरत महानगर पालिका के कोविड नियमों के अनुसार कथा का आयोजन किया गया है.
अब तक महाराज ने बताया की , च्च् ऋषि विश्वामित्र का यज्ञ राम व लक्ष्मण की रक्षा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसके उपरांत महाराज जनक ने सीता स्वयंवर की घोषणा किया और ऋषि विश्वामित्र की उपस्थिति हेतु निमंत्रण भेजा। आश्रम में राम व लक्ष्मण उपस्थित के कारण वे उन्हें भी मिथिपलपुरी साथ ले गये। महाराज जनक ने उपस्थित ऋषिमुनियों के आशिर्वाद से स्वयंवर के लिये शिवधनुष उठाने के नियम की घोषणा की। सभा में उपस्थित कोइ राजकुमार, राजा व महाराजा धनुष उठानेमें विफल रहे। श्रीरामजी ने धनुष को उठाया और उसका भंग किया। इस तरह सीता का विवाह श्रीरामजी से निश्चय हुआ।ज्ज्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *