18 जून को पीएम मोदी विरासत वन में 11 साल पहले लगाए पौधे को वृक्ष के रूप में देखेंगे

अहमदाबाद | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 18 जून को गुजरात दौरे पर आ रहे हैं| 18 जून की पीएम मोदी पावागढ़ पर्वत पर बिराजमान महाकाली माता जी के दर्शन करेंगे और उसके बाद तलहटी स्थित विरासत वन का दौरा करेंगे| विरासत वन में पीएम मोदी खासकर उस वृक्ष को देखेंगे, जिसका 11 साल पहले उन्होंने पौधरोपण किया था| 11 साल पहले लगाया गया पौधा आज विशाल वृक्ष बन चुका है, जिसे देखने की प्रधानमंत्री विशेष इच्छा व्यक्त की है| यह पौधा नरेन्द्र मोदी ने उस वक्त लगाया था, जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे| प्रधानमंत्री बनने के 8 साल बाद मोदी दूसरी पंचमहल जिले के दौरे पर आ रहे हैं| वर्ष 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने पंचमहल में एक जनसभा को संबोधित किया था| दूसरी बार 18 जून 2022 को आ रहे हैं और इस बार ऐसी जगह चुनी है जिसे उन्होंने लोगों को अर्पित की थी और उसका नाम है विरासत वन| दरअसल 31 जुलाई 2011 को गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंचमहल जिले के हालोल तहसील के जेपुरा गांव में 62वें राज्यस्तरीय वन महोत्सव के दौरान विरासत वन में अशोक के पौधा लगाया था| 11 साल पहले लगाया गया पौधा आज वृक्ष बन चुका है| जिसे देखने की विशेष इच्छा पीएम मोदी ने व्यक्त की है| पीएम मोदी के विरासत वन के दौरे को देखते हुए वन विभाग हरकत में आ गया और उस पेड़ को खोजने के लिए पूरी टीम लगा दी| आखिरकार वह वृक्ष मिल गया, जिसका पौधा पीएम मोदी ने 11 साल पहले लगाया था| वन विभाग ने रात्रि के दौरान वृक्ष की सुरक्षा के लिए तीन कर्मचारियों को भी लगा दिया है| बता दें कि पीएम मोदी 18 जून की सुबह 9 बजे पावागढ़ के वडा तालाब के निकट बने हेलीपेड पर उतरेंगे| जहां से महाकाली माता जी के मंदिर जाएंगे| महाकाली माती की पूजा अर्चना के बाद पीएम मोदी मंदिर पर ध्वजारोहण भी करेंगे| मंदिर में किए गए विकास कार्यों का निरीक्षण के बाद पीएम मोदी सीधे विरासत वन जाएंगे| पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए पावागढ़ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं| जिसमें 1 आईजी, 1 डीआईजी, 8 एसपी, 23 डीवायएसपी, 44 पीआई, 189 पीएसआई और 3 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *