पीएम मोदी के रचनात्मक प्रयासों के चलते देश के खेल क्षेत्र में आया फलदायी बदलावः मुख्यमंत्री

अहमदाबाद| मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रचनात्मक प्रयासों के फलस्वरूप देश के खेल क्षेत्र में फलदायी बदलाव आया है। सांसद खेल स्पर्धा इसका उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘फिट इंडिया’ मुहिम को गति देने के उद्देश्य से सांसद खेल स्पर्धा शुरू की है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को अहमदाबाद के ट्रांसस्टेडिया में सांसद खेल स्पर्धा के समापन समारोह में यह बात कही। उन्होंने स्पर्धा के विजेता खिलाड़ियों को पारितोषित प्रदान कर प्रोत्साहित किया। अहमदाबाद पश्चिम के सांसद डॉ. किरीट सोलंकी के संसदीय क्षेत्र के लिए इस सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया था। स्पर्धा के तहत 11 विभिन्न खेलों में 500 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इतना ही नहीं, इस स्पर्धा के अंतर्गत दिव्यांग व्यक्तियों के लिए भी खेलों का आयोजन किया गया था। स्पर्धा का पहला चरण 8 मई को आयोजित हुआ था और शुक्रवार, 17 जून को दूसरे चरण में फाइनल टूर्नामेंट के साथ इस स्पर्धा का समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर खेल महाकुंभ की शुरुआत की थी, आज वह राष्ट्रीय स्तर पर ‘खेलो इंडिया’ के रूप में स्थापित हुआ है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी मोबाइल में व्यस्त रहकर समय बर्बाद करने के बजाय ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेकर स्वस्थ रह सकती है और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि जीवन की कई समस्याओं का हल खेल के मैदान में ही मिलता है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ‘जलेबी-गांठिया और ढोकला खाने वाले’ के रूप में बनी गुजरातियों की छवि को गुजरात के खिलाड़ियों ने मिटा दिया है। गत ओलंपिक में गुजरात की 6 महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर गुजरात और देश का गौरव बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत विभिन्न खेलों में हिस्सा लेकर विजेता बनने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता रहे पहलवान बजरंग पुनिया ने भी खिलाड़ियों के साथ मुलाकात कर उनसे अपना अनुभव साझा किया। इस अवसर पर अहमदाबाद पश्चिम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सांसद डॉ. किरीटभाई सोलंकी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहन दिया है। इसके परिणामस्वरूप खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश को पदक दिलाकर गुजरात और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने सांसद खेल स्पर्धा के दूसरी बार सफलतापूर्वक आयोजन के लिए खिलाड़ियों, आयोजन में सहयोगी स्टाफ तथा नागरिकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री प्रदीप परमार, अहमदाबाद पूर्व के सांसद हसमुख पटेल, अहमदाबाद के महापौर किरीट परमार सहित महानगर के विधायक, पदाधिकारी और अग्रणियों सहित खेल प्रेमी एवं खिलाड़ी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *