कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकलेगी अहमदाबाद में 145वीं रथयात्रा : पुलिस महानिदेशक

अहमदाबाद | गुजरात के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने कहा कि अहमदाबाद में 1 जुलाई को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं| रथयात्रा की सुरक्षा में पुलिस, एसआरपी, होमगार्ड और पेरा मिलिटरी फोर्स लगाई जाएगी| कोरोना संकट के चलते 2020 में रथयात्रा नहीं निकाली गई| पिछले साल 2021 में तीन रथों को सीमित लोगों के साथ रथयात्रा की मंजूरी दी गई थी| लेकिन इस बार पहले के वर्षों की भांति रथयात्रा निकलेगी, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे| हाल की घटनाओं और आतंकी हमले की धमकी को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष रथयात्रा की सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं| इस संदर्भ में आज डीजीपी आशिष भाटिया ने पत्रकार परिषद को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि, 145वीं रथयात्रा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की जाएगी। इसमें स्थानीय पुलिस, एसआरपी, होमगार्ड, पेरा मिलीटरी फोर्स की तैनाती की जाएगी। पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीजीपी ने कहा कि रथयात्रा में 4 डीआईजी, 20 एसपी, 38 डीसीपी, 60 डीवायएसपी का काफिला पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेगा। 150 पीआई, 300 पीएसआई, 2 हजार पुलिस कर्मचारी तैनात रहेगा। इसके साथ एसआरपी की 21 कंपनी और पेरा मिलीटरी फोर्स की 25 टीम तैनात रहेगी। वहीं सेन्ट्रल पेरा मिल्ट्री फोर्स की 22 कंपनी तैनात की जाएगी। अहमदाबाद रथयात्रा में हर वर्ष 10 लाख से अधिक लोग शामिल होते है। हालांकि वर्ष 2020 में कोरोना के कारण रथयात्रा नहीं निकाली गई। अब 145वीं रथयात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आशिष भाटिया ने बताया कि 19 किमी की रथयात्रा में 3 रथ और 101 ट्रक शामिल होंगे। इसको लेकर आरटीओ, मनपा, एसटी सहित सभी की मदद ली जाएगी। साथ ही साथ ट्रैफिक डायवर्जन की जानकारी भी जारी की जाएगी। डीजीपी आशिष भाटिया ने बताया कि, रथयात्रा में जवानों को बॉडी ऑन कैमरे से रथयात्रा के रूट पर नजर रखी जागी। इसके साथ साइबर पुलिस की सोशियल मीडिया भी सक्रिय रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *