पीएम मोदी द्वारा अहमदाबाद मेट्रो लोकार्पण के दो दिन बाद नागरिकों के लिए मेट्रो शुरू हो जायेगी

अहमदाबाद | अहमदाबाद के नागरिक जिसकी आतुरतापूर्वक प्रतीक्षा कर रहे थे, वह मेट्रो रेलवे अब वास्तविकता बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 30 सितंबर, 2022 को अहमदाबाद मेट्रो के प्रथम चरण के प्रोजेक्ट के अंतर्गत थलतेज से वस्त्राल रूट पर मेट्रो रेलवे का शुभारंभ कराएँगे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की देखरेख में मेट्रो ट्रेन के कार्य को अंतिम रूप दे दिया गया है और अब यह लोगों की सेवा के लिए तैयार है। 40 किलोमीटर लम्बे प्रथम चरण में मेट्रो ट्रेन पूर्व तथा पश्चिम और पश्चिम तथा उत्तर व दक्षिण पर चलेगी। थलतेज गाँव से एपेरल पार्क तक का 21 किलोमीटर लम्बा रूट पूर्व एवं पश्चिम कॉरिडोर में है, जिसमें 17 स्टेशन हैं; जबकि उत्तर एवं दक्षिण कॉरिडोर 19 किलोमीटर का होगा, जो वासणा APMC से लेकर मोटेरा तक है, जिसमें 15 स्टेशन पड़ते हैं। पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर में 6.6 किलोमीटर का अंडरग्राउंड सेक्शन है, जिसमें 4 अंडरग्राउंड स्टेशन हैं। 12925 करोड़ रुपए के ख़र्च से प्रथम चरण का कार्य किया गया है। इस प्रोजेक्ट में मई-2014 से अब तक कुल 910 लाख मानव दिवस रोज़गार का सृजन हुआ है। इस प्रोजेक्ट मंक कुल 96 रेलवे कोच, 129 लिफ़्ट, 161 एस्केलेटर और 126 एंट्री/एग्ज़िट प्वॉइंट्स शामिल हैं।
5 से 25 रुपए तक के टिकट, दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा
दोनों कॉरिडोरों में टिकट दरें अलग-अलग स्टेशनों के लिए 5 से 25 रुपए के बीच रहेंगी। स्टेशनों पर नागरिकों के लिए विभिन्न सुविधाएँ विकसित की गई हैं, जिनमें दिव्यांगों के लिए विशेष रैम्प एवं व्हीलचेयर की सुविधा भी रहेगी। इसके अलावा नेशनल बिल्डिंग कोड (एनबीसी) की गाइडलाइन के अनुसार टैक्टाइल (स्पर्शेन्द्रिय) मार्ग, कम ऊँचाई वाले टिकट काउंटर, लिफ़्ट में ब्रेलकॉल बटन व हैण्डरेल और रेस्टरूम की सुविधा दी गई है। महिलाओं के लिए विशेष वॉशरूम, विशेष क्रू की सुविधा दी गई है। सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरा की निगरानी होगी और एसआरपीएफ़ व निजी सुरक्षा स्टाफ़ के जवान तैनात रहेंगे।
पूर्व तथा पश्चिम कॉरिडोर के स्टेशन
थलतेज गाँव, दूरदर्शन केन्द्र, गुरूकुल रोड, गुजरात यूनिवर्सिटी, कॉमर्स छह रास्ता, एस. पी. स्टेडियम, पुरानी हाई कोर्ट, शाहपुर, घीकाँटा, कालूपुर रेल्वे स्टेशन, काँकरिया पूर्व, एपेरेल पार्क, अमराईवाडी, रबारी कॉलोनी, वस्त्राल, निरांत चौकड़ी (क्रॉस रोड) और वस्त्राल गाँव।
दूसरे चरण में मेट्रो गांधीनगर पहुँचेगी
राज्य की राजधानी गांधीनगर को मेट्रो के दूसरे चरण में अहमदाबाद के साथ जोड़ा जाएगा, जो अहमदाबाद मेट्रो के प्रथम चरण का विस्तार होगा। इस चरण में दो कॉरिडोर हैं, जिनमें 22.8 किलोमीटर का मोटेरा स्टेडियम से महात्मा मंदिर का रूट है। इसमें 20 स्टेशन हैं, जबकि गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (जीएनएलयू) से गिफ़्ट सिटी का 5.4 किलोमीटर का रूट होगा, जिसमें 2 स्टेशन हैं। कुल 28.26 किलोमीटर के ये समग्र रूट एलिवेटेड होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *