पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला अहमदाबाद का 72 वर्षीय अब्दुल वहाब गिरफ्तार

अहमदाबाद | अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले अब्दुल वहाब नामक शख्स को गिरफ्तार किया है| आरोप है कि अब्दुल वहाब अपने रिश्तेदारों के दस्तावेज पर सिमकार्ड हासिल कर उसे एक्टिवेट करने के बाद पाकिस्तान भेजता था| जिसका उपयोग जासूसी के लिए किया जाता था| जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद क्राइम ब्रांच पूर्व सूचना के आधार पर पुराने अहमदाबाद में रहनेवाले 72 वर्षीय अब्दुल वहाब की निगरानी कर रही थी| जानकारी पुख्ता होने के बाद क्राइम ब्रांच ने अब्दुल वहाब को गिरफ्तार कर लिया| जांच में खुलासा हुआ है कि अब्दुल वहाब अपने परिचित और रिश्तेदारों के डोक्यूमेंट के आधार पर सिमकार्ड हासिल करता था| जिसके पश्चात उसे एक्टिवेट कर पाकिस्तान की खुफिया एजंसी आईएसआई को भेजता था| पाकिस्तानी खुफिया एजंसी अब्दुल वहाब द्वारा भेजे गए सिमकार्ड का उपयोग भारत की जासूसी करने के लिए करती थी| अब्दुल वहाब सरकारी वेबसाइट जैसी क्लोन वेबसाइट बनकर भारतीय सेना के सेवा निवृत्त जवानोंऔर अधिकारियों की जानकारी एकत्रित कर पाकिस्तान भेजता था| आरोपी अलग अलग सिमकार्ड खरीदकर दिल्ली स्थित पाकिस्तान इंटेलिजन्स ऑफीसर शफाकत जतोई तक पहुंचाता था और उस नंबर से शफाकत जतोई वॉट्सएप एप्लिकेशन डाउनलोड करता था| जिसे एक्टिव करने के लिए अब्दुल वहाब खरीदे हुए सिमकार्ड का ओटीपी शफाकत को देता था| वॉट्सएप एक्टिव होने के बाद भारत की गुप्त जानकारी पाकिस्तान पहुंचाई जाती थी| भारतीय सिमकार्ड पर पाकिस्तान से कॉलिंग और चेटिंग की जाती थी| इतना ही नहीं फेक वेबसाइट से भारती सेना के सेवा निवृत्त जवानों और अधिकारियों से संपर्क किया जाता था| जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार अब्दुल वहाब का परिवार पाकिस्तान के खैबर पख्तून का मूल निवासी है| जो वर्ष 1930-32 के दौरान भारत आकर बस गया था| हांलाकि अब्दुल वहाब का आधा परिवार आज भी पाकिस्तान के खैबर पख्तून में रहता था| जिसकी वजह से आरोपी अब्दुल वहाब तीन-चार दफा पाकिस्तान में अपनी परिवार से मिलने जा चुका है| पाकिस्तानी इंटेलिजन्स के संपर्क में अब्दुल वहाब तब आया जब वह विजा के लिए दिल्ली गया था| भारत विरोधी गतिविधियों के लिए अब्दुल वहाब को रुपए भी मिले होने का जांच में खुलासा हुआ है| पिछले 3 साल से इस गतिविधि में शामिल अब्दुल वहाब अब तक 10 सिमकार्ड पाकिस्तान भेज चुका है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *