पुरुषोत्तम मास के अवसर पर विद्यालय में श्रीहरि को एक लाख तुलसीपत्र का अर्पण

अडाजण में स्थित श्री स्वामीनारायण अकादमी ज्ञान, शिक्षा और संस्कृति का एक आदर्श मिश्रण है। पिछले 25 वर्षों से, स्कूल उन्नत, नवीन शैक्षिक विधियों के माध्यम से समाज का नेतृत्व कर रहा है। विद्यालय द्वारा नैतिक शिक्षा का संचालन किया जाता है। जिसके अंतर्गत बच्चों में संस्कार, सभ्यता, संस्कृति का विकास किया जाता है ताकि बच्चा मशीनी इंसान बनना बंद कर दे और उसके हृदय में दया, करुणा, परोपकार, आपसी सहयोग, सम्मान, देशभक्ति जैसे अंतर्निहित मानवीय गुणों का विकास हो। आधुनिक शिक्षा भी आध्यात्मिक भागफल की वकालत करती है। गुरूवार दिनांक 10/8/2023 को पुरूषोत्तम मास (अधिक मास) के अवसर पर स्कूली बच्चों ने भगवान श्रीहरि को एक लाख तुलसी अर्पित कर पवित्र मनोरथ का आयोजन किया। अधिक मास में श्री प्रभु को तुलसी चढ़ाने के आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों एवं सभी शिक्षक मित्रों ने पूजन एवं दर्शन का लाभ लेकर भाग लिया। इस कार्यक्रम का शुभ उद्देश्य विद्यार्थियों में ज्ञान एवं संस्कृति का संचार करना था। संस्थान के संस्थापक शास्त्री स्वामी श्री हरिवल्लभदासजी ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों को बधाई दी। प्रशासक श्री दिनेशभाई गोंडलिया ने विद्यार्थियों, शिक्षकों के इस संयुक्त प्रयास की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *