6 साल पहले युवक की हत्या कर फरार दंपत्ति को सूरत पुलिस ने हैदराबाद से किया गिरफ्तार

सूरत | 6 साल पहले सूरत के भेस्तान क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर फरार दंपत्ति को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया| आरोपियों को पकड़ने के लिए महिला पीएसआई समेत पूरी टीम ने मुस्लिम वेशभूषा धारण की और पांच दिनों तक फिल्डिंग करने के बाद आखिर सफलता मिली| सूरत के भेस्तान क्षेत्र के विनायक रेसिडेन्सी के सामने खुले मैदान से जनवरी 2017 में बिहार मूल के 18 वर्षीय मोहमद फकरुद्दीन मोइन नईम शेख कटा हुआ सिर बरामद हुआ था| दो दिन बाद भेस्तान क्षेत्र की खाडी के निकट झाड़ी से हाथ-पैर विहीन धड़ मिला था| इस मामले में उस वक्त दो नाबालिग लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, जिसमें चौंकानेवाली जानकारी सामने आई थी| जांच में पता चला कि मृतक मोहमद फकरुद्दीन बिहार मूल का निवासी था और सूरत के उन भिंडी बाजार में रहता था| बिहार के मोतीहारी जिले में रहनेवाला अकबरअली मोहमद सफायद शेख अपने और आसपास के गांवों से गरीब बच्चों को रोजगार दिलाने के बहाने सूरत लाता था| सूरत के उन भिंडी बाजार के नासिमा नगर में बिहार से लाए गए बच्चों को साड़ी का काम करवाता था| जिसके बदले में अकबरअली वेतन नहीं बल्कि केवल भोजन देता था| वेतन नहीं मिलने से नाराज होकर फकरुद्दीन और उसके दो साथी इसराफी व इसराइल नौकरी पर अपने गांव लौट रहे थे| इसकी खबर मिलते ही अकबरअली और उसकी पत्नी अफसाना बेगम ने तीनों को रास्ते में ही पकड़ लिया| जिसके बाद आए दिन काम में गलतियां ढूंढकर तीनों की बुरी तरह पिटाई करता था| एक लोहे की राड से फकरुद्दीन की बुरी तरह पिटाई करने के कारण उसकी मौत हो गई| फकरुद्दीन की लाश का निपटारा करने के लिए अकबरअली चार मोटे चाकू ले आया और पत्नी व अन्य दो नाबालिक लड़कों के साथ मिलकर लाश के टुकड़े कर दिए और अलग अलग फैंक दिए| घटना को अंजाम देने के बाद अकबरअली पत्नी अफसाना बेगम के साथ फरार हो गया था| सूरत पुलिस ने अकबरअली के बिहार स्थित गांव में भी तलाश की परंतु दोनों का कोई सुराग नहीं मिला| आखिरकार आरोपियों के रिश्तेदारों के मोबाइल नंबर के सर्वेलंस के आधार पर हत्यारे दंपत्ति का हैदराबाद में लोकेशन मिला| जिसके बाद पीएसआई जयश्री देसाई, हेड कांस्टेबल दिग्विजयसिंह, हरिसंह, पुलिस कांस्टेबल सिद्धराजसिंह समेत टीम ने मुस्लिम वेशभूषा धारण की और पांच दिन फिल्डिंग लगाने के बाद अकबरअली और अफसाना को हैदराबाद के सुलेमाननगर से गिरफ्तार कर लिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *