जून के दूसरे सप्ताह से उपलब्ध हो जाएगा स्पूतनिक वी टीका

नई दिल्ली । स्पूतनिक वी टीका जून के दूसरे सप्ताह से अपोलो अस्पतालों के माध्यम से उपलब्ध हो जाएगा। यह जानकारी अपोलो हॉस्पिटल्स की एग्जीक्यूटिव वाइस-चेयरपर्सन शोबना कामिनेनी ने गुरुवार को दी। बता दें कि घरेलू दवा कंपनी पैनेसिया बायोटेक ने रूस के सरकारी निवेश कोष रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) के साथ मिलकर भारत में स्पुतनिक-वी कोरोना वायरस टीके का उत्पादन शुरू कर दिया है। पैनेसिया बायोटेक के हिमाचल प्रदेश के बद्दी कारखाने में तैयार की गई कोविड-19 के स्पूतनिक-वी टीके की पहली खेप रूस के गामालेया केंद्र भेजी जाएगी। वहां इसकी गुणवत्ता की जांच परख होगी। आरडीआईएफ और पैनेसिया ने भारत में स्पुतनिक-वी की हर साल 10 करोड़ खुराक उत्पादन करने पर सहमत हुये हैं। दोनों की ओर से अप्रैल में इसकी घोषणा की गई थी।
संयुक्त बयान के मुताबिक पूर्ण स्तर पर उत्पादन इन गर्मियों में ही शुरु होने की उम्मीद है। हालांकि, इसमें स्पष्ट तौर पर महीने का जिक्र नहीं किया गया है जब बड़े पैमाने पर टीके का उत्पादन शुरू होगा। इस संबंध में आरडीआईएफ के मुख्य कार्यकारी किरिल्ल डमित्रिव ने कहा था, ‘पैनेशिया बायोटेक के साथ मिलकर भारत में उत्पादन की शुरुआत देश को महामारी से लड़ने में मदद की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा था कि स्पूतनिक-वी टीके का उत्पादन शुरू होने से भारत में कोरोना वायरस महामारी के संकटपूर्ण दौर से जितना संभव होगा उतनी जल्दी आगे निकलने के सरकार के प्रयासों को समर्थन मिलेगा। बाद में टीके का दूसरे देशों को निर्यात भी किया जा सकेगा ताकि दुनिया के अन्य देशों में भी महामारी के प्रसार को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *