पंत से छक्का लगाकर पूरा किया शतक, साथ ही बना डाला ये रिकॉर्ड

नई दिल्ली । इनदिनों बेखौफ, बेबाक और गेंदबाजों के लिए डर का दूसरा नाम ऋषभ पंत बन चुके है। अहमदाबाद टेस्ट में पंत ने फिर साबित किया कि वहां क्यों दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। जिस पिच पर रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गजों को रन बनाने में दिक्कत पेश आ रही थी वहां पंत ने शतक ठोका वहां भी ताबड़तोड़ अंदाज में। पंत ने 88 गेंदों में अर्धशतक लगाया और उसके बाद 115 गेंदों में अपनी सेंचुरी तक पहुंच गए। पंत ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा सैकड़ा लगाकर उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।पंत भारत के पहले और दुनिया के महज दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारतीय सरजमीं पर शतक लगाया। ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के नाम है और अब पंत ने भी ये मुकाम हासिल कर लिया है। ऋषभ पंत ने छक्के के साथ अपना तीसरा टेस्ट शतक पूरा किया। दिलचस्प है कि पंत ने विदेश में अपना शतक भी इंग्लैंड के खिलाफ छक्के से पूरा किया था और अब पहला घरेलू शतक भी उन्होंने इसी टीम के खिलाफ छक्के से किया है।
ऋषभ के लिए साल 2021 बेहतरीन रहा है. पंत ने 6 पारियों में 64.37 की औसत से 515 रन बनाए है। उनसे आगे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट हैं, जो अबतक 764 रन बना चुके हैं। ऋषभ पंत इस साल टीम इंडिया के लिए गजब की पारियां खेली हैं जिसके बाद उनका कद और बढ़ गया है। सिडनी में पंत ने 97, ब्रिसबेन में नाबाद 89, चेन्नई में 91 और उसके बाद चेन्नई में नाबाद 58 और अब अहमदाबाद में 101 रनों की पारी खेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *