जडेजा ने जारी की टीम इंडिया के अभ्यास सत्र की तस्वीर

लंदन । टीम इंडिया ने यहां 18 जून से न्यूजीलैंड के साथ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (डब्ल्यूटीसी ) के लिए अभ्यास शुरु कर दिया है। टीम कें अभ्यास सत्र की तस्वीरे सोशल मीडिया पर आयी हैं। टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अभ्यास करते हुए एक तस्वीर साझा की है। जडेजा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि साउथम्पटन में पहली आउटिंग। इसमें जडेजा गेंदबाजी का अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। जडेजा इस समय अच्छी फॉर्म में हैं. हालांकि यहां की उछाल भरी पिचों को देखते हुए फाइनल में दो स्पिनरों आर अश्विन और जडेजा को मौका मिलता है या नहीं, यह देखना होगा हालांकि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टीम में नहीं हैं। ऐसे में दोनों को टीम में शामिल किये जाने के अधिक आसार हैं।
जडेजा ने इंग्लैंड में पांच टेस्ट खेले हैं। इसमें 42 की औसत से 16 विकेट और 2 अर्धशतक के सहारे 276 रन बनाए हैं। 79 रन देकर 4 विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है। कुल टेस्ट करियर की बात की जाए तो जडेजा ने 51 टेस्ट में 220 विकेट लिए हैं। वहीं बल्लेबाजी करते हुए एक शतक और 15 अर्धशतक के सहारे 1954 रन भी बनाए हैं। वहीं अगर अश्विन की बात की जाए तो उन्होंने इंग्लैंड में 6 टेस्ट में 14 विकेट लिए हैं और 232 रन बनाए हैं। 62 रन देकर 4 विकेट उनका सबसे अच्छा औसत है। टेस्ट करियर में उन्होंने 78 मैच में 409 विकेट लिए हैं। 5 शतक और 11 अर्धशतक के सहारे 2656 रन भी बनाए हैं। भारत और न्यूजीलैंड के ओवरऑल क्रिकेट रिकॉर्ड को देखें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. दोनों के बीच तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 185 मुकाबले गए हैं। टीम इंडिया को 82 में जीत मिली है जबकि न्यूजीलैंड ने 69 मैच जीता है जबक 59 टेस्ट हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *