दिनांक 17 मार्च 2024 रविवर के दिन पांडेसरा के कैलाश चौकड़ी KSB OLYMPIA स्थित श्रद्धा मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के मालिक डॉ. डी. एम. पटेल (एम.डी मेडिसिन) और उनके सुपुत्र डॉ. पवन पटेल (एम.डी. मेडिसिन एवं आईसीयू विशेषज्ञ) द्वारा एक मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन विश्व रक्तदान दिन के और नवसारी के संसद एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री सी.आर. पाटिलजी के जन्मदिवस के अवसर पर किया गया था|
इस मेडिकल कैंप में 400 से ज्यादा मरिज और 1000 से ज्यादा लोगो ने भाग लिया था| इस सर्वरोग निदान मेडिकल कैंप में ब्लड शुगर, ईसीजी, 2D echo, रक्तका जाँच और जरूरी मंदो को निशुल्क दवाई का वितरण किया गया था| यूथ फॉर गुजरात के सहयोग से अयोजित याह मेडिकल कैंप में योगी दिवान सोसाइटी, सोखड़ा स्वामीनारायण संप्रदाय, पवन एजुकेशन ट्रस्ट द्वार और कई सामाजिक संस्थाए, धार्मिक संगठनो और एनजीओ ने भाग लिया था| इस मेडिकल कैंप पे वेस्टर्न रेलवे के पदाधिकारी श्री छोटूभाई पाटिल, उधना के विधायक और सामाजिक अग्रणी श्री मनुभाई पटेल, स्वामीनारायण संप्रदाय के संतगण और उनके प्रमुख और समाजसेविका धारिणीबेन पटेल की विशेष उपस्थति हुई थी|
इस मेडिकल कैंप में डॉ. डी.एम. पटेल (एम.डी. मेडिसिन), डॉ. पवन डी. पटेल (एम.डी.मेडिसिन एवं आईसीयू विशेषज्ञ) त्वचा रोग के विशेषज्ञ डॉ. हितेश चौहान, हड्डी के डॉक्टर डॉ. धवल पटेल, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. हिरेन गजेरा, सर्जरी के डॉक्टर, डॉ. ज़ील पटेल, डॉ. स्मित बंगडीवाला जैसे डॉक्टर ने सेवा दी थी| एक ही महीने में तीसरी बार कैंप अयोजित करके अयोजाको ने निशुल्क इलाज प्रदान किया हैं|