

सूरत पार्ले पॉइंट स्थित राजहंस मॉल में अवनी शोरूम का उद्घाटन आज कैबिनेट मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोष के द्वारा किया गया उन्होंने शिल्पी साद को बधाई देते हुए कहा कि सूरत एक मिनी भारत है पूरे देश के लोग सूरत में व्यवसाय के लिए आते जाते रहते हैं| इस अवसर पर सूरत महानगरपालिका के डिप्टी मेयर दिनेश जोधानी एवं सूरत महानगरपालिका जॉइंट कमिशनर गायत्री जरीवाला, हीरा सिंह, पलक जोशी, नेमीचंद जांगिड, चिंतन भाई, कल्पना बहन, वैशाली बहन सभी लोग उपस्थित होकर अवनी शोरूम के संस्थापक शिल्पी साद को बधाई दी|