Home दिल्ली ढोल नगाड़ों के साथ नीलम कृष्ण पहलवान ने किया डोर टू डोर...

ढोल नगाड़ों के साथ नीलम कृष्ण पहलवान ने किया डोर टू डोर प्रचार, लोगों ने जमकर दिया आशीर्वाद

106
0

नई दिल्ली: ढोल-नगाडो के साथ डोर टू डोर अभियान के दौरान वीरेंद्र मार्केट, लोकेश पार्क, गुप्ता मार्केट, इंदिरा मार्केट, लोकेश पार्क एक्स, रघुवीर एक्लेव में वार्ड नंबर 128 दिचाऊं कलां से भाजपा की भावी पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान ने घर घर जाकर वोट की अपील की। भाजपा उम्मीदवार नीलम कृष्ण पहलवान के डोर टू डोर प्रचार अभियान के दौरान भारी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही, साथ ही प्रचार के दौरान बुजुर्गों ने नीलम कृष्ण पहलवान के सर पर हाथ रखकर भारी मतों से जीत का आशीर्वाद प्रदान किया। प्रचार के दौरान जगह-जगह नीलम कृष्ण पहलवान का वार्ड की मातृशक्ति ने फूलों की माला पहना कर स्वागत किया । प्रचार के दौरान नीलम कृष्ण पहलवान ने मतदाताओं से कमल का फूल खिलाने का आह्वान किया। नीलम कृष्ण पहलवान ने कहा कि मतदाताओं से मिल रहे आशीर्वाद से मैं अभिभूत हूं।

Previous articleफिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर की अगली फिल्म इंडिया लॉकडाउन मे दिखेंगी आयशा एस एमन
Next article18-11-2022 Suratbhumi E-paper

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here