Home गुजरात श्री स्वामीनारायण एच वी विद्यालय में बैगलेस डे मनाया गया

श्री स्वामीनारायण एच वी विद्यालय में बैगलेस डे मनाया गया

40
0

सूरत।अड़ाजन श्री स्वामीनारायण एचवी विद्यालय में 31 जनवरी मंगलवार के दिन बैकलेस डे का आयोजन कक्षा 6 के विद्यार्थियों के लिए किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को मैकेनिकल कार्पेंट्री कृषि और बुनाई काम के विषयों की विभिन्न गतिविधियों में लगाया गया। सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति के अंतर्गत वोकेशनल शिक्षण के तरफ सरकार शिक्षा विभाग का ध्यान आकर्षित कर रही है। विद्यार्थियों में बचपन से ही शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक रूप से उपयोगी व्यवसायियों के बारे में व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करना है ताकि बच्चे अपनी दैनिक जरूरतों के लिए आत्मनिर्भर बने। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश भाई गोंडालिया ने पूरे विद्यालय परिवार के साथ-साथ छात्रों और अभिभावकों को अपना समर्थन और सराहना व्यक्ति की।

Previous articleडॉ. प्रज्ञा शर्मा’ ने कहा….”जिन्हें जुनून हो लहरों से जंग करने का, समुंदरों में वही रास्ता बनाते हैं
Next article01-02-2023 Suratbhumi E-paper

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here