Home गुजरात एफ- स्टूडियो वर्ल्ड ऑफ फैशन एंड फैब्रिक्स का सूरत में उद्घाटन

एफ- स्टूडियो वर्ल्ड ऑफ फैशन एंड फैब्रिक्स का सूरत में उद्घाटन

31
0

सूरत भूमि, सूरत । पार्ले पॉइंट डुमस रोड स्थित सेंट्रल बि•ानस हब में एफ- स्टूडियो वर्ल्ड ऑफ फैशन एंड फैब्रिक्स का उद्घाटन सोमवार को किया गया। संचालक सुभाष धवन और नितिश ने बताया कि यहां लेटेस्ट डिजाइन की फैब्रिक का क्लेक्शन हैं। खरीदी पर विशेष छूट भी है। 6 और 7 फरवरी को इनोग्रल ऑफर के तहत खरीदारी पर 15 प्रतिशत की छूट है । पार्ले पॉइंट डुमस रोड स्थित सेंट्रल बि•ानस हब में एफ- स्टूडियो वर्ल्ड ऑफ फैशन एंड फैब्रिक्स का उद्घाटन सोमवार को किया गया। इनोग्रल ऑफर के तहत यहां हर खरीद पर आकर्षक ऑफर भी है। संचालक सुभाष धवन और नितिश ने कहा कि इस शोरूम में समर कलेक्शन, नए प्रिंटेड फैब्रिक, विवाह के सीजन की विशाल रेंज हैं। 2025 तक एफ- स्टूडियो को देशभर में 20 ब्रांच स्थापित करने का उद्देश्य हैं।

Previous articleइनोवेटिव वंडर किड्स इंटरनेशनल स्कूल द्वारा वार्षिक खेल-दिवस का आयोजन
Next article07-02-2023 Suratbhumi E-paper

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here