Home उत्तर प्रदेश अखिलेश द्वारा जिन्‍ना की गांधी – पटेल से कथित तुलना को...

अखिलेश द्वारा जिन्‍ना की गांधी – पटेल से कथित तुलना को नीतीश ने अनायास विवाद बताया

319
0

पटना । सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा मोहम्‍मद अली जिन्‍ना की महात्‍मा गांधी और सरकार पटेल से कथित तुलना संबंधी बयान पर उठे बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने अनायास विवाद बताया है। उन्होंने कहा, ‘क्‍या इस सबके बारे में नाम ले रहे। ये आजादी के समय के लोग हैं। आजादी की जंग में बहुत सारे लोगों ने भूमिका निभाई थी और अंतत: देश दो टुकड़ों में बंट गया। किसी ने देश का बंटवारा करके अपना अलग देश बना लिया तो वह वहां के लिए महत्‍वपूर्ण है, वह अलग चीज है।’
जिन्ना विवाद के सम्बंध में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि गांधीजी की बात मान लेते और देश एक रहता तो आज कितना तरक़्क़ी करता । उन्होंने इस पूरे प्रकरण को अनायास विवाद बताते हुए कहा कि जिन्ना का पाकिस्तान में सम्मान हैं।
मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इस बारे में चर्चा करना आवश्‍यक थोड़ी है, कोई खुशी की बात है है। बापू को यह पसंद था क्‍या? यह पसंद नहीं था। उन्‍होंने कहा कि परिस्थिति ऐसी आ गई कि मुल्‍क दो हिस्‍सा में बंट गया। जो मुल्‍क को बनाने में जिनकी भूमिका थी, उनका सम्‍मान वहां रहेगा। एक हिस्‍सा था जो पाकिस्‍तान, वह भी दो हिस्‍सों में बंट गया। यह अलग चीज है। इन बातों में चर्चा की क्‍या तुक है? नीतीश ने इसके साथ ही कहा, ‘देश अगर एक रहता तो और कितना आगे बढ़ता।देश का विभाजन कोई अच्‍छी बात थोड़ी है। देश पुराने तौर पर एक ही रहता। बापू की बात को यदि सब लोग मान लेते तो देश कितना आगे बढ़ता। गौरतलब है कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना को भारत की आजादी के प्रतीकों में गिनने वाले बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को हरदोई की रैली में कहा था, ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और (मोहम्मद अली) जिन्ना ने एक ही संस्थान से पढ़ाई की और बैरिस्टर बने और उन्होंने आजादी दिलाई। उन्हें आजादी के लिए किसी भी तरीके से संघर्ष करना पड़ा होगा तो पीछे नहीं हटे।’

Previous article01-11-2021 Suratbhumi Epaper
Next article02-11-2021 Suratbhumi Epaper

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here