एथर कंपनी में हुए ब्लास्ट में हुए घायल एवं मृतकों को न्याय मिले जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया

सूरत भूमि, सूरत। पिछले दिनों सूरत के सचिन जीआईडीसी रोड नंबर 8 पर आई एथर इंडस्ट्रीज लिमिटेड रसायन कंपनी में भीषण दुर्घटना घटित हुई जिसमें काफी कर्मचारी दुर्घटना के शिकार हुए। राष्ट्रीय प्रेस परिषद के पदाधिकारी द्वारा सूरत के जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर दोषियों पर सष्त से सख्त करवाई हो ऐसी मांग की गई। राष्ट्रीय प्रेस परिषद के वाइस प्रेसिडेंट किशोर भाई र्सीषाठ, सेक्रेटरी जितेंद्र मेढ़े, संजय मिश्रा, मनोज ब्रह्मभट्ट, मुरलीधर विश्वकर्मा , दिपक भामरेï, गणेश आहिरे, मिस. मिनामा,तथा संस्था के पदाधिकारीयों ने आरोप लगाया कि एथर कंपनी में बनी घटना में कंपनी के संचालकों एवं संबंधित अधिकारियों की लापरवाही की वजह से यह घटना हुई है जिसकी जांच स्वयं जिला अधिकारी एक कमेटी बनाकर करें ऐसी मांग राष्ट्रीय प्रेस परिषद के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री से की है। राष्ट्रीय प्रेस परिषद के पदाधिकारी ने गुजरात प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों के निंदनीय कार्य प्रणाली की भी चर्चा जिला अधिकारी से की, क्योंकि गुजरात प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी ऐसी कंपनियों की तरफदारी करते हैं जैसे लगता हैै िक वह सरकारी कर्मचारी ना होकर किसी प्राईवेट कंपनी के कर्मचारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *