भगवान महावीर यूनिवर्सिटी की छात्रा को मिला 48 लाख का पैकेज

सूरत: सूरत के अग्रणी शिक्षण संस्थान भगवान महावीर यूनिवर्सिटी के नर्सिंग विभाग की एक छात्रा ने नया कीर्तिमान रचा है।  हाल ही में हुए कैंपस इंटरव्यू में उर्विबेन मार्गेशकुमार पटेल नाम की छात्रा को अमेरिका के प्रिज्मा हेल्थ ग्रीर अस्पताल ने 48 लाख सालाना पैकेज ऑफर किया है। 

प्रिज्मा हेल्थ ग्रीर अस्पताल अमरीका के साउथ कैरोलिना राज्य के ग्रीर में स्थित है और यह अमेरिका के सबसे आधुनिक अस्पतालों में से एक है। इतने बड़े संस्थान में उर्वि के चयन से उनके परिवार व शिक्षक सहित समस्त नर्सिंग कम्युनिटी गौरवान्वित महसूस कर रही है। इस बड़ी सफलता पर बात करते हुए उर्वी ने कहा कि “मेरी नज़र में मानव-सेवा सबसे बड़ा धर्म है। माँ-बाप के आशीर्वाद से मिली इस सफलता का श्रेय मैं बीएमयू की उस कुशल फैकल्टी को देना चाहूंगी जिनके मार्गदर्शन के बिना मेरा चयन होना संभव नहीं था.”

उर्वी को मिली यह उपलब्धि निश्चित ही उसके जैसे महत्वाकांक्षी छात्रों के लिए एक बहुत बड़ी प्रेरणा का काम करेगी। साथ यह उपलब्धी प्रतिभा और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए भगवान महावीर यूनिवर्सिटी की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करती है। उर्वी की इस उपलब्धि पर यूनिवर्सिटी प्रबंधन, समूचे स्टाफ और सहपाठियों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *