डुमस रोड स्थित ली मेरिडियन होटल में सूरत के खाने-पीने के शौकीनों के लिए खास मॉनसून फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। स्वादे रीमज़ीम नाम से आयोजित फूड फेस्टिवल मंगलवार से शुरू हो गया है और यह फूड फेस्टिवल 27 अगस्त तक चलेगा। फूड फेस्टिवल का आयोजन ली मेरिडियन होटल की चौथी मंजिल पर ऑल डे डाइनिंग में किया गया है। इस बारे में ली मेरिडियन के चीफ शेफ शशिकांत राठौड़ ने बताया कि मॉनसून फूड फेस्टिवल में 100 से ज्यादा व्यंजन परोसे जा रहे हैं। खासकर मिलेट्स और चाट के विभिन्न व्यंजनों के साथ-साथ वे सभी व्यंजन यहां परोसे जा रहे हैं जो मानसून में सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। इसमें गुजराती के साथ दक्षिण भारतीय और उत्तर भारतीय भोजन भी शामिल है। आप मॉकटेल और पिज़्ज़ा, टोस्ट आदि का भी आनंद ले सकते हैं।