15 मार्च 2025, शनिवार को शाम 05.00pm बजे फोस्टा बोर्डरूम में फेडरेशन ऑफ़ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन (FOSTTA) द्वारा बीमा एजेंसियों एवं एजेंटों के साथ कपड़ा मार्केट के व्यापारियों को उनकी दुकानों, स्टॉक और व्यापारियों में इंश्योरंस के प्रति जागरूकता लाने हेतु एक आवश्यक मीटिंग का आयोजन किया गया|

मीटिंग में खास तौर पर इन बातों पर चर्चा हुई:
दुकान और स्टॉक का बीमा क्यों जरूरी है?
कपड़ा मार्केट के इंश्योरंस हेतु SOP तैयार करना
कम खर्च में फायर इंश्योरेंस और अन्य व्यापार बीमा योजनाएँ
व्यापारियों और कर्मचारियों के लिए ग्रुप इंश्योरेंस के फायदे
बीमा लेने से लेकर क्लेम तक की प्रक्रिया
लोगों को बीमा के प्रति जागरूक करना
बीमा एजेंसियों और कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अलग-अलग बीमा योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि यह व्यापारिओं के लिए क्यों फायदेमंद है। इस बैठक का उद्देश्य व्यापारियों को संभावित नुकसान से बचाने और सुरक्षित भविष्य के लिए तैयार करने का था।
फोस्टा से महामंत्री गिरीश मित्तल, कोषाध्यक्ष नानालाल राठोड,डायरेक्टर शिवराज पारिक, डायरेक्टर नीरज अग्रवाल के साथ CA राहुल अग्रवाल उपस्थित रहे|