सूरत | शिक्षा जगत में निरंतर कार्यरत एवं जीवन मूल्यों की नींव को सींचने वाले विद्यालय दीपदर्शन विद्या संकुल सीबीएसई में विज्ञान मेले का भव्य एवं सुंदर आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की नर्सरी के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा विज्ञान परियोजना का सुंदर प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। जिसमें नन्हे-मुन्ने बालकों द्वारा अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न विज्ञान परियोजनाओं का सुंदर प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया जिसमें विद्यालय प्रबंधक श्री दशरथ भाई पटेल, प्राचार्या श्री सपना राजपूत एवं समस्त शिक्षण स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छिपी हुई शक्तियों का विकास करना तथा बच्चों में आत्मविश्वास जागृत करना था, इसलिये यह कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।