फ्लैट में दूल्हा-दुल्हन ने की वर्चुअल शादी

नोएडा । ग्रेटर नोएडा की गौड़ सिटी दो के 14 एवेन्यू निवासी मोहित चौहान और प्रतिभा ठाकुर ने कोरोना संक्रमण में सावधानी बरती और वर्चुअल शादी की। पंडित ने ऑनलाइन मंत्र पढ़े और माता-पिता व अन्य मेहमानों ने आशीर्वाद दिया। फ्लैट के अंदर केवल नवविवाहित जोड़ा ही था। हालांकि दोनों का सपना धूमधाम से शादी करने का था और उसकी तैयारी भी कर ली थी, लेकिन कोरोना के कारण सावधानी बरतकर मिसाल पेश की। मोहित चौहान और प्रतिभा ठाकुर एक-दूसरे को पांच साल से जानते हैं। मोहित ने बताया कि इस साल जनवरी में परिजनों की सहमति से दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। 30 अप्रैल को शादी की तारीख तय हुई। बरात हिमाचल प्रदेश के मंडी जानी थी। जिसमें 50 बराती शामिल होने थे। सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं, लेकिन कोरोना ने उन पर पानी फेर दिया। महामारी को देखते हुए मेहमानों को सूची से हटाया गया। शादी में केवल माता-पिता ही शामिल होने थे। लेकिन संक्रमण इतना बढ़ गया कि घर पर 10 लोगों की भीड़ एकत्रित करने पर भी खतरा था। सावधानी बरतते हुए माता-पिता को भी नहीं बुलाने का फैसला लिया। बिना मेहमानों के घर पर ही शादी करने पर सहमति बनी। 28 अप्रैल को फिर से मुहूर्त निकलवाया। एक मई को दोपहर एक बजे शुभ मुहूर्त पर दोनों ने फ्लैट के अंदर सात फेरे लेकर शादी की सभी रस्मों को पूरा किया। इस दौरान पंडित, माता-पिता और अन्य मेहमान ऑनलाइन शादी में शामिल रहे। शादी की शुरुआत से आखिर तक सभी रस्मों को देखा और वर-वधू को आशीर्वाद दिया। नवविवाहित जोड़े का कहना है कि वर्चुअल शादी करके अच्छा नहीं लगा। शादी को लेकर तमाम सपने थे, लेकिन इस समय के हालात के हिसाब से यह फैसला सही था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *