अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में गोडादरा के महर्षि आस्तिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित श्री राम कथा एवं महायज्ञ का आयोजन किया गया था। दिनेश टेक्सटाइल एवं अवध सेवा समिति के द्वारा आयोजित भव्य श्री राम कथा में पूज्य श्री गुरुदेव भगवान के मुखारविंद से अमृतमयी कथा में अविरल भक्ति की धारा सूरत में बह रही थी । जिसमे कथा विश्राम के बाद परम पूज्य गुरुदेव भग्वान के हाथ आशीर्वाद के रूप में वस्त्र वितरण किया गया एवं महा प्रसाद के रूप में भंडारा का आयोजन किया गया था।
जिसमे लगभग 50000 से अधिक श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किये एवं पूज्य श्री गुरुदेव भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किये एवं पूज्य महाराज श्री का ऐसा स्नेह की सभी भक्त भाव विभोर होकर पूज्य महाराज श्री का शुभाशीष प्राप्त किये क्युकी गुरुदेव भगवान् साक्षात् प्रभु राम के अनन्य भक्ति में सदा लीन रहते है एवं कथा के मुख्य आयोजक श्री दिनेश पांडेय जी धर्मपरायण सात्विक प्रविर्ती संत ह्रदय के महापुरुष है जो सर्वदा धर्म के कार्य में सनातन धर्म की ध्वज आसमान तक फहराते है और श्री पांडेय जी का कहना है की केवल भगवान की शरणागति ही है जो मनुष्य को कभी अकेला नहीं छोड़ते है और इस दुनिया के सभी संकट से मुक्त कर देते है श्री राम कथा जो मनुष्य निष्ठां के साथ श्रवण करता है उनका वैदिक शाररिक भौतिक तीनो प्रकार के दुःख से निवारण मिल जाता है।