ICAI सूरत शाखा द्वारा आयोजित “ऑल इंडिया नेशनल कांफ्रेंस-2024” में 1500 से अधिक सीए ने लिया हिस्सा

सूरत : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI), सूरत शाखा द्वारा 15 और 16 जून, 2024 को डुमस रोड स्थित ली मेरिडियन, होटल में “ऑल इंडिया नेशनल कांफ्रेंस-2024” का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।

ICAI, सूरत शाखा के अध्यक्ष सीए दुष्यंत विठ्ठलाणी ने कहा कि, देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले CA के लिए केवल ज्ञान होना ही पर्याप्त नहीं है, किन्तु ज्ञान को अपडेट रखना भी महत्वपूर्ण है। इस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य आयकर, कॉर्पोरेट टैक्स, GST अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों, नए संशोधनों के साथ-साथ विभिन्न अध्यायों का गहराई से विश्लेषण करके CA को अपडेटेड, अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराना था। इस वर्ष सूरत में आयोजित नेशनल कांफ्रेंस में चार्टर्ड अकाउंटन्ट्स( CA) के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध अवसर, पूंजी बाजार, CA क्षेत्र में AI का उपयोग, कर संबंधी कानूनों का विश्लेषण और सीए द्वारा उद्यमिता और नवीनता जैसे विषयों को शामिल किया गया था। वक्ता के तौर पर उपस्थित सीए अंकित तलाटी ने सीए के लिए वैश्विक अवसर पर जानकारी दी तो सीए जय छैरा ने ग्रोथ योर सेल्फ व सीए अतुल गुप्ता ने ग्रोथ योर फर्म पर मार्गदर्शन दिया। इसके अलावा सीए आशीष चतुरमोहता ने केपिटल मार्केट, सीए आनंद प्रकाश जांगिड ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सीए कपिल गोयल ने इनकम टेक्स, सीए अमित सोमैया ने सीए और उद्योग साहसी विषय पर जानकारी दी। साथ ही स्वामीनारायण संप्रदाय के स्वामी और लाइफ कोच पूज्य ज्ञानवत्सल स्वामी ने श्रेष्ठता का मार्ग विषय पर प्रेरक उद्बोधन किया।

दो दिवसीय इस कांफ्रेंस में पैनल चर्चा, केस स्टडी, मुख्य व्याख्यान, तकनीकी और प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित हुए। ये सभी सत्र CA के लिए बहुत ज्ञानवर्धक थे। इस कांफ्रेंस में देशभर से 1500 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) ने भाग लिया। ICAI अध्यक्ष CA रंजीतकुमार अग्रवाल, तत्कालीन पूर्व ICAI अध्यक्ष CA अनिकेत सुनील तलाटी और पूर्व ICAI अध्यक्ष CA अतुल गुप्ता इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *