ममता को आयोग का जवाब- आपकी चिट्ठी में लिखी बातें तथ्यात्मक नहीं हैं
कोलकाता। बंगाल चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि नंदीग्राम में बूथ नंबर 7 पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ, यहां किसी भी तरह की कोई हिंसा नहीं हुई। आयोग ने ममता को भेजे जवाब में लिखा है, आपकी चिट्ठी में लिखी बातें तथ्यात्मक नहीं हैं।’ एक अप्रैल को नंदीग्राम वोटिंग में बाधा नहीं हुई। बीएसएफ जवानों पर लगाए आरोप सरासर गलत हैं। हिंसा और वोटर्स को डराने की बात गलत है। नंदीग्राम के पोलिंग बूथ 7 पर मतदान सही और शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है।
गौरतलब है कि बंगाल विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान बीते गुरुवार को संपन्न हुआ था। इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से केंद्रीय सुरक्षा बलों के केंद्र सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। ममता ने कहा था चुनाव आयोग को 63 शिकायतें दर्ज कराई हैं, लेकिन आयोग गंभीरता से नहीं ले रहा। ममता ने आरोप लगाया था,’गृह मंत्री खुद सीआरपीएफ, बीएसएफ और अन्य जवानों को यह निर्देश दे रहे हैं कि वे सिर्फ भाजपा और उनके लोगों की मदद करें। मैं चुनाव आयोग से उनकी चुप्पी के लिए खेद प्रकट करती हूं। हमने कई पत्र लिखे हैं, लेकिन वे एकतरफा भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे हैं। ममता ने चुनाव आयोग के सामने शिकायत की थी कि नंदीग्राम विधान सभा क्षेत्र में बूथ नंबर 7 पर गड़बड़ी हुई है।