रूपाणी सरकार के पांच साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज से 9 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

3 अगस्त को पीएम मोदी और 7 अगस्त को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह वर्च्युअल माध्यम से शिरकत करेंगे

अहमदाबाद | मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिनभाई पटेल के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के पांच साल पूरा होने के अवसर पर ‘पांच वर्ष हमारी सरकार के, सबका साथ-सबका विकास के’ के अंतर्गत लोक कल्याण और जनहित के अनेक कार्यक्रम पूरे राज्य में आयोजित किए जाएंगे। पांच वर्ष पूर्ण होने पर पांच साल के दौरान जनहित में किए गए अनेक विकास कार्यों, लोकार्पणों, लाभ या सहायता वितरण सहित सभी क्षेत्रों में हुए जनहित कार्यों को ऐसे कार्यक्रमों के जरिए जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। पांच वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर थीम आधारित विभिन्न जनहितकारी फ्लैगशिप योजनाओं के दायरे को विस्तार देने के लिए राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य की अविरत विकास यात्रा को तीव्र गति देने के लिए राज्य सरकार का इन जनहितकारी कार्यक्रमों का आयोजन है। इन कार्यक्रमों का आयोजन कोरोना संक्रमण की रोकथाम के दिशानिर्देशों की संपूर्ण पालना के साथ किया जाएगा। जिसके अंतर्गत 1 अगस्त को ज्ञान शक्ति दिवस, 2 अगस्त संवेदना दिवस, 3 अगस्त अन्नोत्सव दिवस, 4 अगस्त नारी गौरव दिवस, 5 अगस्त किसान सम्मान दिवस, 6 अगस्त रोजगार दिवस, 7 अगस्त विकास दिवस, 8 अगस्त शहरी जनकल्याण दिवस और 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। 3 अगस्त को ‘सभी को अन्न, सभी को पोषण’ के अंतर्गत ‘अन्नोत्सव दिवस’ के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री राज्य की 17 हजार से अधिक सरकारी मानयता प्राप्त उचित मूल्य की राशन दुकानों से लगभग सवा चार लाख गरीब एवं अंत्योदय लाभार्थियों को प्रति लाभार्थी 5 किलो अनाज की किट का वितरण करेंगे। दाहोद में होने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री जयेशभाई रादड़िया भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री पांच जिलों की पांच उचित मूल्य की दुकानों पर मौजूद लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद करेंगे। इसके अलावा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत करीब 72 लाख परिवारों को (3.5 करोड़ आबादी) प्रति व्यक्ति पांच किलो राशन और बैग देने का शुभारंभ किया जाएगा। इस पूरे कार्यक्रम में लगभग 8 लाख 50 हजार लोग सहभागी बनेंगे। शनिवार, 7 अगस्त को ‘विकास दिवस’ के अंतर्गत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वर्चुअल तरीके से मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उप मुख्यमंत्री नितिनभाई पटेल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटिल की उपस्थिति में गांधीनगर के महात्मा मंदिर से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। अमित शाह विकास दिवस पर ‘वतन प्रेम’ योजना का शुभारंभ भी करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत 382 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 25 हजार आवासों का लोकार्पण और 703 करोड़ रुपए की लागत से आकार लेने वाले 46 आवासों का शिलान्यास होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *