प्रयागराज करैली थाना क्षेत्र में नमाज के बाद उपद्रवियों के द्वारा पुलिस पर जमकर किया गया पथराव

पथराव से डीएम-एसएसपी घायल, एसपी की गाड़ी टूटी, आंसू-गैस के गोले दागे
प्रयागराज जिला प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद प्रयागराज में कानपुर की तर्ज पर जुमे की नमाज के बाद पुलिस पर जमकर पथराव हुआ. नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शुरू हुआ प्रदर्शन देखते ही देखते हिंसक हो गया. पुलिस की तमाम प्रयासों के बावजूद उपद्रवी नारेबाजी के साथ पथराव करने लगे. छतों से भी पथराव हुआ. जिसके बाद आरएएफ और पीएसी ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा, लेकिन उपद्रवी सुनियोजित तरीके से थोड़ी-थोड़ी देर में पत्थरबाजी कर रहे हैं.
पूरी घटना करेली थाना क्षेत्र के अटाला इलाके की है, जहां पुलिस ने एहतियातन भारी पुलिस बल को तैनात किया था. लेकिन उपद्रवी पहले से ही तैयारी करके आए थे. सैकड़ों की संख्या में जुटे प्रदर्शनकारी जुमे की नमाज के बाद नारेबाजी करने लगे. उनकी मांग थी कि नूपुर शर्मा को फांसी दी जाए. डीएम और एसएसपी ने मौके पर लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन हालात बेकाबू हो गए.
ऐसा लगता है उपद्रवियों ने कश्मीर के उपद्रवियों के तर्ज़ पर प्रयागराज करैली इलाके का माहौल खराब करने की कोशिश करते दिखें जिसमें अधिकांश उपद्रवियों ने मुंह पर रूमाल बाँध कर अपने चेहरे छिपाने की कोशिश करते दिखें
मौजूदा स्थिति यह है कि पत्थरबाजी रूक-रूक कर हो रही है. उपद्रवी पुलिस फोर्स पर भारी पड़ रही है. जिसकी वजह से पुलिस फोर्स को पीछे हटना पड़ा है. फिलहाल पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं. लेकिन जिस तरह से उपद्रवी ग्रुप में हमला कर रहे हैं, उससे यही लग रहा है कि लोकल इंटेलिजेंस यूनिट की विफलता है. क्योंकि उपद्रवी पूरी तैयारी से आए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *