रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने वाले गिरोह का दिल्ली पुलिस ने भंडाफोड़ किया

नई दिल्ली । कोरोना के गंभीर मरीजों लिए उपयोगी रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने वाले दो अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश दिल्ली पुलिस ने किया है और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से रेमडेसिविर के 13 इंजेक्शन बरामद हुए हैं। पुलिस ने अमृतसर के रहने वाले तलविंदर सिंह और दिल्ली के रहने वाले जितेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया है।इनके कब्जे से रेमडेसिविर के इंजेक्शन मिले हैं। इस तरह ही एक दूसरी जगह छापेमारी में जीटीबी नगर में इस इंजेक्शन की कालाबाजारी की सूचना के बाद और इंजेक्शन बरामद किए गए।
इस छापेमारी में शोएब और मोहन गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों जगहों से कुल 13 इंजेक्शन बरामद हुए हैं।यह इंजेक्शन ब्लैक में 25 से 40 हजार रुपये में बेचे जा रहे थे। पंजाब में अभी भी इस मामले में छापेमारी हो रही है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए चारों आरोपी अब तक 500 इंजेक्शन गैर कानूनी तरीके से बेच चुके थे। इसमे करीब 250 इंजेक्शन 15 से 20 हजार रुपये में बेचे गए।
बाकी 250 इंजेक्शन 5 से 7 हज़ार रुपये में बेचे गए। दिल्ली पुलिस का कहना है कि कोरोना के हाल में बिगड़ते हालत के ठीक पहले ही दोनों अलग-अलग रैकेट से जुड़े आरोपियों ने इंजेक्शन की जमाखोरी शुरू कर दी थी। पकड़े गए आरोपी मेडिकल लाइन से जुड़े हैं। मेडिकल साजोसामान की सप्लाई का काम भी करते हैं। पंजाब से 71 इंजेक्शन बरामद हुए हैं। जबकि दिल्ली से 10 इंजेक्शन मिले हैं। व्हाट्सएप के जरिये यह रैकेट इंजेक्शन दिलाने का दावा कर करीब 500 लोगो को यह इंजेक्शन मुहैया करवा चुका है।
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने भी कस्टमर बनकर इस गैंग का भंडाफोड़ किया। एक आरोपी मास्क सेनेटाइजर बेचने का काम करता था, अस्पताल में सप्लायर था।दूसरा दवाओं की ट्रेडिंग से जुड़ा एजेंट है। दिल्ली पुलिस बरामद इंजेक्शन को कोर्ट के जरिये ड्रग कंट्रोलर को देना चाह रही है, ताकि इन इंजेक्शन की तकनीकी जांच हो कि ये इंजेक्शन क्या अब भी किसी कोविड मरीज के लिए कारगर है या नहीं हैं।
वहीं दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के सागरपुर इलाके के दशरथपुरी में एक घर से ऑक्सीज़न के 67 बड़े और 16 छोटे सिलेंडर बरामद किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने छापा मारकर इनकी बरामदगी की। घर का मालिक 51 साल का अनिल कुमार इंडस्ट्रियल ऑक्सीज़न के कारोबार में है।हालांकि उसके पास इसका कोई लाइसेंस नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *