स्टेट इमर्जंसी ऑपरेशन सेंटर ने राज्य के तटीय जिलों में अलर्ट जारी किया

सूरत जिला प्रशासन, आपदा प्रकोष्ठ की ओर से 29.09.2021 को शाम 6.00 बजे महत्वपूर्ण संदेश

गुजरात के तटीय क्षेत्रों में तेज हवा चलने की संभावनाओं को देखते हुए राज्य के स्टेट इमर्जंसी ऑपरेशन सेंटर ने कोस्टल एरिया के सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है| अरब सागर में बने लो प्रेशर के चलते दक्षिण गुजरात और खंभात की खाड़ी में तेज हवा के साथ भारी बारिश होने की संभावना है| तटीय इलाकों में 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी, जिसकी तीव्रता कल और बढ़ने की संभावना है| जिसे ध्यान में रखते हुए स्टेट इमर्जंसी ऑपरेशन सेंटर ने तटीय क्षेत्र के जिलों को सतर्क रहने की ताकीद की गई है| साथ ही तटीय जिलों में पर्यटन और मनोरंजक गतिविधियों पर तत्काल प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है| तटीय क्षेत्र के पर्यटन स्थल और निकट के सभी सड़कों और बीच जैसी सैर सपाटे की जगहों पर 30 सितंबर और 1 अक्टूबर तक पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगाने और ऐहतियात के कदम उठाने को कहा गया है| साथ ही इन पर्यटन स्थलों पर मौजूद पर्यटकों को समुद्र किनारे से दूर करने और ऐसी जगहों को खाली करवाकर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी समेत जानकारी तुरंत भेजने का आदेश दिया है| स्टेट इमर्जंसी ऑपरेशनसेंटर ने तटीय क्षेत्र के सभी जिलों के कलेक्टरों को आदेश दिया है कि उनके जिला स्थित सभी बंदरगाहों, मच्छीमारी जैसी सभी गतिविधियां दो दिन के लिए तुरंत स्थगित कर दी जाएं| साथ ही कोई भी मछुआरा बोट के लेकर समुद्र में न जाए उसकी निगरानी रखने का संबंधित फिशरिज विभाग, जीएमबी, मरीन पुलिस, कोस्ट गार्ड और नेवी के संबंधित अधिकारियों को ताकीद करते हुए किसी भी स्थिति से निपटने का अग्रिम आयोजन कर उसकी जानकारी स्टेट इमर्जंसी ऑपरेशन सेंटर को देने को कहा गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *