सूरत फाइनांस एसोसिएशन के रक्तदान शिविर में 642 यूनिट रक्त संग्रहित

सूरत: सूरत फाइनांस एसोसिएशन द्वारा एकादशः भव्य रक्तदान उत्सवः का आयोजन शनिवार को किया गया। रिंग रोड स्थित अजंता शॉपिंग सेन्टर के पार्किंग स्थल A और B विंग में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 642 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ। शिविर के मिडिया प्रभारी श्री सौरभ पटावरी ने बताया कि रक्तदान शिविर सुबह 9.00 बजे से साय 6.00 बजे तक चला। इसमें कुल 778 रक्तदाताओं ने पंजीकरण करवाया था। सभी रक्तवीरो को उपहार एवं सर्टिफिकेट से सन्मानित किया गया और रूपया एक लाख की बीमा राशि की व्यक्तिगत दुर्घटना पॉलिसी भी दी गई।
शिविर में परम्परागत रक्तदाताओ के अलावा नए रक्तदाताओ को जोड़ने हेतु विभिन्न तरह के प्रचार माध्यम का सहारा लिया गया था। जैसे शिविर स्थल के आस पास सभी मार्केटों में द्वार से द्वार तक का जागरूक अभियान, विभिन्न समाज सेवी संस्थाए, किन्नर समाज के अग्रणियों से संपर्क, थेलेसेमिया पीड़ित बच्चो से चर्चा, रिक्सा और टेम्पा यूनियन को आमंत्रण दिया गया था। इसके अलावा युवक एवं युवतियों को जोड़ने हेतु CA इंडिया की टेक्सटाइल मार्केट CPE स्टडी सर्किल का भी सहयोग मिला।

विगत वर्षो में आयोजित रक्तदान शिविर में संस्था के कर्मठ सदस्यों के संयुक्त प्रयाश एवं सहभागिता से उत्साहजनक यूनिट रक्त संग्रह किया गया था।
6th में 358, 7th में 504, 8th में 453 (कोरोना काल), 9th में 1166 तथा 10th में 627 यूनिट रक्त संग्रह हुआ था।
सूरत फाइनांस एसोसिएशन सभी रक्तदाताओ का सहृदय से अभिनन्दन करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *