

सूरत कपड़ा बाजार के एक व्यापारी शेखर गोरीसरिया की बेटी आयुषी ने डॉक्टर बनकर परिवार का नाम रोशन किया है। आयुषी सेमीमेर कॉलेज की 2019 बैच की छात्र है एवं 2025 में एमबीबीएस की। आयुषी गोरीसरिया ने बताया की इसके लिए उसने रात दिन मेहनत की एवं संकल्प लेकर उसको पूरा किया एवं दिखाया की बेटियाँ भी किसी क्षेत्र में कम नहीं है।
आयुषी की माता ममता गोरीसरिया ने बताया कि इसका बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना था। इस मुकाक को हासिल करने के बाद उनके रिश्तेदारों, पड़ौसी एवं परिवार के लोगों के अलावा पैतृक गांव रतनगढ़ के लोगों ने भी बधाई दी।