वीडील सिस्टम लिमिटेड का आईपीओ 27 अगस्त, 2024 को खुलेगा

मुंबई,- इलेक्ट्रिकल कंट्रोल पैनल और ऑटोमेशन पैनल की निर्माता, वीडील सिस्टम लिमिटेड ने 27 अगस्त 2024 को अपनी इनिशियल पब्लिक आफरिंग खोलने का प्रस्ताव किया है. कंपनी का इरादा इस आईपीओ के मार्फत ₹ 18.08 करोड़ एकत्र करने का है और कंपनी के शेयर्स एनएसई इमर्ज प्लेटफार्म पर लिस्ट होंगे.
इक्विटी शेयर आवंटन
नॉन -इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) – 7,65,600 इक्विटी शेयर्स से कम नहीं
रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स (आरआईआई) – 7,66,800 इक्विटी शेयर्स से कम नहीं
मार्केट मेकर– 81,600 इक्विटी शेयर्स से कम नहीं
इश्यू से प्राप्त होने वाली शुद्ध धनराशि का उपयोग कंपनी की कार्यशील पूंजी की जरूरत का वित्त पोषण करने, कुछ सुरक्षित और असुरक्षित लोन का प्रीपेमेंट और रीपेमेंट करने और आम कॉर्पोरेट कार्यों का वित्त पोषण करने के लिए किया जाएगा. इश्यू 29 अगस्त, 2024 को बंद होगा.
इश्यू की लीड मैनेजर एफिनिटी ग्लोबल कैपिटल मार्केट प्राइवेट लिमिटेड है. इश्यू की रजिस्ट्रार कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड है.
वीडील सिस्टम लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री धीरज कोचर और होलटाइम डायरेक्टर एवं चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, श्रीमती तपस्विनी पांडा ने कहा, “यह माइलस्टोन हमारी शुरुआत से इलेक्ट्रिकल कंट्रोल पैनल और ऑटोमेशन सॉल्यूशंस में हमारी प्रगति और उन्नति को दर्शाते हुए वीडील के लिए एक प्रमुख उपलब्धि को सिगनिफाई करता है. हमारी यात्रा स्मार्ट इलेक्ट्रिकल कंट्रोल पैनल्स ऑफर करते हुए क्वालिटी एवं इनोवेशन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता द्वारा चालित है. इन सॉल्यूशंस में एलओटी, एआई और एमएल के हमारे समन्वय से रियल टाइम डाटा एनालिसिस और ऑटोमेटेड प्रीवेंटिव एक्शंस सुनिश्चित होता है.
वैश्विक इलेक्ट्रिकल खिलाड़ियों के साथ हमारी व्यूहात्मक भागीदारी और प्रोडक्ट डिजाइन एवं सिस्टम इंटीग्रेशन में हमारी मजबूत इन हाउस क्षमताओं से हमारी बाजार पोजीशन मजबूत हुई है.यह आईपीओ हमें क्वालिटी, विश्वसनीयता और अनुपालन पर हमारे फोकस को बरकरार रखते हुए ऑपरेशंस का विस्तार करने, बाजार पहुंच बढ़ाने और भावी ग्रोथ सुअवसरों में निवेश करने में समर्थ बनाएगा.
यह आईपीओ ना सिर्फ एक माइलस्टोन को प्रस्तुत करता है बल्कि समृद्ध और इनोवेटिव भविष्य की दिशा में प्रारंभिक प्रयास भी है.”
एफिनिटी ग्लोबल कैपिटल मार्केट प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर एवं चेयरमैन, श्री संजय भालोठिया एवं डायरेक्टर, श्रीमति श्रुति भालोतिया ने कहा, “वीडील का आगामी आईपीओ इलेक्ट्रिकल एवं ऑटोमेशन सॉल्यूशंस उद्योग में मामूली शुरुआत से एक प्रमुख खिलाडी बनने की उसकी यात्रा में एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन है. वैश्विक खिलाड़ियों के साथ व्यूहात्मक भागीदारी और इनोवेशन पर उसके मजबूत फोकस द्वारा उसका ग्रोथ मजबूत हुआ है.
विभिन्न प्रोडक्ट रेंज और हाई क्वालिटी सॉल्यूशंस डिलीवर करने के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता के साथ उन्होंने तेजी से विस्तारित इलेक्ट्रिकल एवं ऑटोमेशन क्षेत्र में स्पर्धात्मक बढ़त बनाई है.आईपीओ की फंडिंग स्मार्ट और सक्षम सॉल्यूशंस की बढ़ती मांग द्वारा चालित उद्योग का दोहन करने में कंपनी को समर्थ बनती है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *